Birthday Special: हरभजन से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिला था टर्बनेटर नाम, एक मैच में फेंके थे 8 मेडन ओवर

बिशन सिंह बेदी ने टीम इंडिया की ओर से 67 टेस्ट खेले इसमें उन्होंने 28.71 की औसत से 266 विकेट हासिल किए थे।

By सुमित राय | Published: September 25, 2019 7:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देबिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था बिशन सिंह ने 1975 के वर्ल्ड कप के एक मैच में 8 मेडन ओवर फेंककर हीरो बन गए थे।बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बिशन सिंह बेदी को टीम इंडिया का पहला 'टर्बनेटर' कहा जाता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और सबसे सफल स्पिनर बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था और वो 73 साल के हो गए हैं। बिशन सिंह बेदी ने 1975 के वर्ल्ड कप के एक मैच में 8 मेडन ओवर फेंककर हीरो बन गए थे।

एक मैच में 8 मेडन ओवर फेंककर मचाया धमाल

बिशन सिंह बेदी ने ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 12 ओवर में आठ मेडन डाला और सिर्फ छह रन देकर एक विकेट लिया। वनडे क्रिकेट में आठ ओवर मेडल डालने वाले बेदी सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। उस समय वनडे मैच 60 ओवर का होता था और एक गेंदबाज 12 ओवर गेंदबाजी कर सकता था।

बिशन सिंह बेदी को मिला था टर्बनेटर नाम

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह अभी टर्बनेटर के नाम से फेमस हैं, लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बिशन सिंह बेदी को टीम इंडिया का पहला 'टर्बनेटर' कहा जाता है। सत्तर के दशक में बिशन सिंह को यह नाम दर्शकों ने दिया था, क्योंकि वह हमेशा एक रंगीन पटका पहनते थे।

बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर

बिशन सिंह बेदी ने टीम इंडिया की ओर से 67 टेस्ट खेले इसमें उन्होंने 28.71 की औसत से 266 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 10 वनडे मैचों में 48.57 की औसत से 7 विकेट लिए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिशन सिंह बेदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 370 मैचों में 21.69 की औसत से 1560 विकेट लिए थे।

टॅग्स :बिसन सिंह बेदीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या