बिग बैश लीग में हुई नई शुरुआत, सिक्के की जगह बैट उछालकर हुआ टॉस

बिग बैश लीग (बीबीएल) के पहले मैच में सिक्के के माध्यम से नहीं, बल्कि बल्ले को उछालकर यह फैसला किया गया।

By सुमित राय | Published: December 19, 2018 02:14 PM2018-12-19T14:14:12+5:302018-12-19T14:14:12+5:30

Big Bash League started bat flip in place of coin toss | बिग बैश लीग में हुई नई शुरुआत, सिक्के की जगह बैट उछालकर हुआ टॉस

बिग बैश लीग में सिक्के की जगह बैट उछालकर हुआ टॉस

googleNewsNext

बिग बैश लीग (बीबीएल) के आठवें सीजन की शुरुआत हो गई है और पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मैच के शुरुआत से एक नए तरह के टॉस की शुरुआत हुई। इसमें सिक्के के माध्यम से नहीं, बल्कि बल्ले को उछालकर यह फैसला किया गया।


ऑस्ट्रेलिया में बल्ले को उछालने का यह प्रचलन पुराना था, जो एक बार फिर शुरू किया गया है। इसमें दोनों टीमें बल्ले के गिरने के तरीके पर अंदाजा लगाएंगी और जिस टीम का अंदाजा सही होगा, उसे ही पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के फैसले का मौका मिलेगा।


बिग बैश लीग की शुरुआत सबसे पहले 2011-12 में खेली गई थी। अब तक पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा बार बिग बैश लीग की ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी पाई है। पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 3 बार इसे जीता है। इस बार टूर्नामेंट लंबा होगा और इस बार ज्यादा मैच खेले जाएंगे। 19 दिसंबर से शुरू हो रहे इस लीग का फाइनल मैच 17 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीजन में 8 टीमों के बीच कुल 59 मैच खेले जाएंगे।

Open in app