वहाब रियाज ने हारिस रऊफ पर दिये बयान के बाद लिया ‘यू टर्न’, बिग बैश लीग के लिए दी गई एनओसी का किया बचाव

वहाब ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस एनओसी का इंतजाम किया है ताकि हारिस न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला के लिए फॉर्म में बरकरार रहें। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2023 05:49 PM2023-12-10T17:49:35+5:302023-12-10T17:50:56+5:30

Wahab Riaz took a 'U turn' after his statement on Haris Rauf, defended the NOC given for Big Bash League | वहाब रियाज ने हारिस रऊफ पर दिये बयान के बाद लिया ‘यू टर्न’, बिग बैश लीग के लिए दी गई एनओसी का किया बचाव

वहाब रियाज ने हारिस रऊफ पर दिये बयान के बाद लिया ‘यू टर्न’, बिग बैश लीग के लिए दी गई एनओसी का किया बचाव

googleNewsNext
Highlightsवहाब रियाज ने टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलया दौरे से बाहर होने के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की काफी आलोचना की थीअब उन्होंने वहां ‘बिग बैश लीग’ में खेलने के लिए उन्हें एनओसी प्रदान करने के फैसले का बचाव कियाकहा, पीसीबी ने इस एनओसी का इंतजाम किया ताकि हारिस न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला के लिए फॉर्म में बरकरार रहें

कराची: पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलया दौरे से बाहर होने के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की काफी आलोचना की थी लेकिन अब उन्होंने वहां ‘बिग बैश लीग’ में खेलने के लिए उन्हें एनओसी (अनापत्ति पत्र) प्रदान करने के फैसले का बचाव किया। 

वहाब ने पिछले महीने पाकिस्तान की टेस्ट टीम की घोषणा के वक्त हारिस की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने आस्ट्रेलिया में तीन मैचों के लिए चयन के खुद को उपलब्ध नहीं कराया था। लेकिन शनिवार को मीडिया से बात करते हुए वहाब ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस एनओसी का इंतजाम किया है ताकि हारिस न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला के लिए फॉर्म में बरकरार रहें। 

वहाब ने कहा, ‘‘अब से न्यूजीलैंड श्रृंखला तक डेढ़ महीने का अंतर है और इस दौरान हारिस कोई क्रिकेट नहीं खेल रहा है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ बिग बैश का उसका अनुबंध केवल पांच मैच का ही है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘डेढ़ महीने तक कोई क्रिकेट नहीं होगा और वह एक तेज गेंदबाज है तो उसकी लय बनी रहे, यह सुनिश्चित करना होगा इसलिये हमने उन्हें एनओसी दी है जो सात से 28 दिसंबर तक है। इसमें बिग बैश लीग के पांच मैच कवर हो जायेंगे ताकि वह पाकिस्तानी टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो सके। एनओसी देने के पीछे का कारण यही है। ’’ 

वहाब ने इस तरह अपने पिछले बयान से ‘यूटर्न’ (पलटना) लिया जिसमें उन्होंने हारिस की आस्ट्रेलिया दौरे से हटने के लिए आलोचना की थी।

खबर - पीटीआई भाषा एजेंसी

Open in app