BBL में एक ही दिन में दूसरी हैट-ट्रिक, राशिद खान के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया कमाल

Big Bash League 2019-20: बिग बैश लीग में 8 जनवरी को दो अलग-अलग मैचों में हैट-ट्रिक देखने को मिली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2020 16:05 IST

Open in App

बिग बैश लीग में 8 जनवरी को दो अलग-अलग मैचों में हैट-ट्रिक देखने को मिली। आज के पहले मैच में राशिद खान ने ये कारनामा किया, तो दूसरे मुकाबलों में हारिस रऊफ ने लगातार तीन गेंदों में शिकार किए।

बिग बैश लीग में 8 जनवरी को दो अलग-अलग मैचों में हैट-ट्रिक देखने को मिली। आज के पहले मैच में राशिद खान ने ये कारनामा किया, तो दूसरे मुकाबलों में हारिस रऊफ ने लगातार तीन गेंदों में शिकार किए।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (33) और एलेक्स हेल्स (26) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जुटाए।

इसके बाद कप्तान कॉलम फर्ग्यूसन ने मैथ्यू गिल्केस (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। मैच के 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर रऊफ ने मैथ्यू, जबकि अगली गेंद पर कॉलम और तीसरी बॉल पर डेनियल सैम्स (0) चलते बने। इसी के साथ रऊफ ने हैट-ट्रिक पूरी कर ली।

पहले मैच में चमके राशिद खान: आज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड सिक्सर्स 19.4 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज जेक वेदरलैंड ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान एलेक्स कैरी ने 30 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। हालांकि 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका, जिसके चलते टीम न्यूनतम स्कोर पर ही सिमट गई। विपक्षी खेमे से टॉम कर्रन ने 4, जबकि लॉयड पॉप-बेन डावरसुइस ने 2-2 शिकार किए।

टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी ने भी अपने सलामी बल्लेबाजों को 19 रन के अंदर गंवा दिया। इसके बाद डेनियल (17) और जेम्स विंस (27) ने पारी को संभालने का काम किया। 

हालांकि 11वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर राशिद खान ने जेम्स विंस और जैक एडवर्ड्स (0) को आउट कर दिया। यहां से राशिद हैट-ट्रिक पर थे और अगले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने जॉर्डन सिल्क (16) को बोल्ड कर टी20 फॉर्मेट में अपनी तीसरी हैट-ट्रिक पूरी कर ली, लेकिन टीम को हार से ना बचा सके। सिडनी ने 18.4 ओवर में 2 विकेट बाकी रहते जीत दर्ज कर ली।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या