वेस्टइंडीज के 22 साल के जोफ्रा आर्चर बिग बैश लीग में अपने एक थ्रो के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, आर्चर ने शनिवार को बिग बैश लीग के एक मैच में बाउंड्री लाइन से ऐसा थ्रो मारा जो सीधे विकेट पर लगा और बैट्समैन को रनआउट होकर पविलियन लौटना पड़ा। यह मैच पर्थ स्कॉचर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जा रहा था। इसी दौरान पर्थ टीम की पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान एडम वोग्स ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। गेंद बाउंड्री लाइन के पास पहुंच चुकी थी इसलिए वोग्स दो रन चुराने की सोची।
वोग्स ने पहला रन तो आसानी से पूरा किया लेकन दूसरे रन के लिए दौड़ना महंगा पड़ गया। दरअसल, बाउंड्री पर खड़े आर्चर ने विकेटकीपर छोड़ पर इतनी सटीक थ्रो लगाया कि गेंद सीधे विकेट पर जा लगी और वोग्स को रन आउट होना पड़ा। यह मैच पर्थ टीम ने जीता। पर्थ के सामने जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया।
कौन हैं जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस से हैं। हालांकि, जोफ्रा ने अभी तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। जोफ्रा वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। जोफ्रा मीडियम पेसर हैं और 36 टी20 मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं।