Video: भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर बाएं हाथ से लिया कैच, बल्लेबाज भी हुआ हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: August 12, 2019 4:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों से हरा दिया।भारत की ओर से भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिया।भुवनेश्वर ने ना सिर्फ गेंदबाजी में कमाल किया, बल्कि शानदार कैच भी लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत ने कप्तान कोहली (120) और श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71) के बीच चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की बदौलत 7 विकेट पर 279 रन बनाए थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के बाद विंडीज टीम 42 ओवर में 210 रनों पर सिमट गई।

भुवनेश्वर कुमार ने ना सिर्फ गेंदबाजी में कमाल किया, बल्कि शानदार कैच लेकर भी फैंस को अपना मुरीद बना लिया। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर विंडीज ऑलराउंडर रॉस्टन चेज का कैच लपका। मैच के 35वें ओवर में भुवनेश्वर की स्लोअर गेंद पर चेज के बल्ले का किनारा लेकर भुवी के बाएं ओर गई। इसके बाद भुवी ने बाएं हाथ से कैच लपक लिया।

बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से मात दी। कप्तान कोहली ने श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की और भारत ने 7 विकेट पर 279 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 42 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॅग्स :भुवनेश्वर कुमारभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या