हरभजन सिंह ने उड़ाया मोहम्मद कैफ की अंग्रेजी का मजाक, ट्विटर पर लिख दी ये बात

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ द्वारा अंग्रेजी में किए गए ट्वीट पर हरभजन सिंह ने उन्हें मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 22, 2020 11:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद मोहम्मद कैफ ने जाहिर की अपनी राय।पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अंग्रेजी में किया ट्वीट।साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कर दी कैफ की टांग खिंचाई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिस पर उन्हें साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्रोल कर दिया। भारत को पहले टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिस पर कैफ ने अपनी राय रखी।

मोहम्मद कैफ ने किया अंग्रेजी में ट्वीट

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, "लाल या गुलाबी गेंद से बल्लेबाजी सही तकनीक के साथ-साथ आपके स्वभाव पर भी निर्भर करता है। नेट्स पर या लिमिटेड ओवर के गेम में आप चाहे जितना खेल लें लेकिन टेस्ट के लिए आप तैयार नहीं हो सकते।"

इस पर हरभजन सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा, "भाई साहब इतनी अंग्रेजी।"

बॉक्सिंग डे टेस्ट की अंतिम एकादश में विहारी की जगह ले सकते हैं जडेजा

भारतीय टीम प्रबंधन बॉक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व रवींद्र जडेजा की चोट पर करीबी नजर रखे हुए है और अगर यह ऑलराउंडर फिट होता है तो अंतिम एकादश में हनुमा विहारी की जगह ले सकता है। 

पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान जडेजा के सिर में चोट लगी थी और इसके बाद उनके पैर की मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान जडेजा ने नेट पर वापसी की। 

यह ऑलराउंडर अच्छी तरह उबर रहा है लेकिन अभी यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए शत प्रतिशत फिट हो जाएगा। लेकिन जडेजा फिट होते हैं जो आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज विहारी को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ सकता है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमरवींंद्र जडेजाहनुमा विहारी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या