कोरोना वायरस से जंग के लिए बेन स्टोक्स ने उठाया ऐसा कदम, आप भी करेंगे सलाम

कोरोना वायरस से विश्व में अब तक 36,46,468 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,52,429 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है...

By भाषा | Updated: May 5, 2020 11:47 IST2020-05-05T11:47:02+5:302020-05-05T11:47:02+5:30

Ben Stokes to run half marathon to raise funds for health workers | कोरोना वायरस से जंग के लिए बेन स्टोक्स ने उठाया ऐसा कदम, आप भी करेंगे सलाम

कोरोना वायरस से जंग के लिए बेन स्टोक्स ने उठाया ऐसा कदम, आप भी करेंगे सलाम

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता हरफनमौला बेन स्टोक्स कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे अस्पतालों और एक चैरिटी के लिये धन जुटाने के मकसद से पहली बार मंगलवार को हाफ मैराथन दौड़ेंगे। 

स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में कहा कि वह खुद को ‘क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम’ कहने वाले उन तीन व्यक्तियों से प्रभावित हैं, जिन्होंने अपने घर के पिछवाड़े में फुल मैराथन दौड़कर ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और ‘चांस टू शाइन’ फाउंडेशन के लिये धन एकत्र किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा से हाफ मैराथन दौड़ना चाहता था लेकिन कभी मौका नहीं मिला। अब लॉकडाउन के बीच बाहर जाकर इस तरह धन जुटाने का यह अच्छा अवसर है।’’ 

स्टोक्स ने स्वीकार किया कि वह आठ किलोमीटर से ज्यादा कभी नहीं दौड़े। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान देने की प्रेरणा मिलेगी।’’

Open in app