सौतेले पिता ने की थी भाई-बहन की हत्या, 31 साल बाद रिपोर्ट छपने पर भड़के बेन स्टोक्स

साल 1988 के हादसे को 3 दशक बाद कुरेदने से स्टोक्स काफी नाराज हो गए। उन्होंने न्यूजपेपर के व्यवहार को अनुचित करार देते हुए इसे अपने परिवार की निजता का हनन बताया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 17, 2019 7:05 PM

Open in App

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट पर भड़क गए। इस रिपोर्ट में स्टोक्स के सौतेले पिता को लेकर रिपोर्ट छापी गई है, जिसे लेकर इस क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

30 साल पहले बेन स्टोक्स की मां देब स्टोक्स के पूर्व पति रिचर्ड डन ने 2 बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या की थी। ये बच्चे कोई और नहीं बल्कि बेन स्टोक्स की 8 वर्षीय सौतेली बहन ट्रेस और 4 वर्षीय सौतेले भाई एंड्रयू थे।

अखबार ने हत्यारे की 49 वर्षीय बेटी के हवाले से लिखा, "'मैं उस वक्त 18 वर्ष की थी। मैं हैरान थी कि मेरे पिता ने उन दोनों बच्चों की हत्या कर दी थी, जिसका एक भाई फिलहाल इंग्लैंड का बड़ा क्रिकेटर है।"

साल 1988 के हादसे को 3 दशक बाद कुरेदने से स्टोक्स काफी नाराज हो गए। उन्होंने न्यूजपेपर के व्यवहार को अनुचित करार देते हुए इसे अपने परिवार की निजता का हनन बताया।

स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा- "मैं किसी को यह हक नहीं देता हूं कि मेरी प्रोफाइल से मेरे माता-पिता, पत्नी और मेरे बच्चों के अलावा मेरे पारिवारिक सदस्यों की निजता पर हमला किया जाए। उन्होंने साथ ही लिखा कि यह पत्रकारिता का सबसे खराब रूप है जो सिर्फ बेचने पर आधारित है, किसी की जिंदगी से नहीं। यह काफी गलत है।"

टॅग्स :बेन स्टोक्सइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या