IPL को लेकर आईसीसी का बयान- हम नहीं करेंगे किसी भी तरह का हस्तक्षेप

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि आईसीसी IPL में हस्तक्षेप करने या उसको संचालित करने की कोशिश कर रहा है जो कि सही नहीं हैं। ऐसी कोई बात नहीं है।

By भाषा | Published: March 5, 2019 10:13 AM2019-03-05T10:13:20+5:302019-03-05T10:13:20+5:30

BCCI will not take ICC's attempt to tamper with IPL kindly, say board CEO and treasurer | IPL को लेकर आईसीसी का बयान- हम नहीं करेंगे किसी भी तरह का हस्तक्षेप

IPL को लेकर आईसीसी का बयान- हम नहीं करेंगे किसी भी तरह का हस्तक्षेप

googleNewsNext

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि वह आईपीएल संचालन में हस्तक्षेप नहीं करेगी और इसके बजाय विश्व संस्था की योजना दुनियाभर की लीग के लिए नियमों का मसौदा तैयार करने में भारतीय घरेलू लीग का उपयोग मापदंड के तौर पर करने की है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय मीडिया में रिपोर्ट आई है कि आईसीसी IPL में हस्तक्षेप करने या उसको संचालित करने की कोशिश कर रहा है जो कि सही नहीं हैं। ऐसी कोई बात नहीं है।’’ 

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईपीएल के नीतिगत मामलों में आईसीसी भी अपनी बात रखना चाहती है जिसे लीग पर नियंत्रण बनाने का प्रयास माना गया।

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकारी अधिकारियों की समिति (सीईसी) और आईसीसी बोर्ड केा पिछले दिनों में सलाह दी गयी कि खेल की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर लंबे समय तक बने रहने और ख्याति को सुनिश्चित करने के लिये कार्यकारी समूह की अगुवाई में नियमावली तैयार की जाए।’’ रिचर्डसन ने आईपीएल के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ढांचा अनुकरणीय है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि अभी आईपीएल सहित कुछ बेजोड़ टी20 लीग चल रहे हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर संचालन के लिये मापदंड तय किये हैं और यह कार्यकारी समूह जब नियमों का मसौदा तैयार करेगा तो वह इन मापदंडों पर गौर करेगा। हमारा प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विश्व भर में हमारे अन्य लीग भी इसी तरह के न्यूनतम मापदंडों का पालन करें और एक निश्चित रूपरेखा के अंतर्गत काम करें। कार्यकारी समूह आगामी महीनों में नियमावली तैयार करना जारी रखेगा।’’

Open in app