बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद से महीम वर्मा ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Mahim Verma: बीसीसीआई के उपाक्ष्यक्ष महीम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने कहा कि मुझे अपने राज्य संघ की भी देखरेख करनी है, जिसका संचालन अच्छे ढंग से नहीं हो रहा है

By भाषा | Published: April 14, 2020 9:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देमहिम वर्मा ने त्तराखंड क्रिकेट संघ का सचिव बनने के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद छोड़ा बीसीसीआई संविधान एक व्यक्ति को एक ही समय पर दो पदों पर रहने की अनुमति नहीं देता

नई दिल्ली: महीम वर्मा ने उत्तराखंड क्रिकेट संघ का सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया। वर्मा ने बताया कि यह महज औपचारिकता ही थी चूंकि उनकी टीम पिछले महीने ही राज्य में चुनाव जीती थी।

उन्होंने कहा,‘ मुझे अपने राज्य संघ की भी देखरेख करनी है जिसका संचालन अभी तक अच्छे से नहीं हो रहा था। मैने सीईओ राहुल जोहरी को इस्तीफा दे दिया है। मुझे यकीन है कि इसे स्वीकार किया जायेगा।’’

वर्मा को पद छोड़ना पड़ा क्योंकि बीसीसीआई संविधान एक व्यक्ति को एक ही समय पर राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर दो पदों पर रहने की अनुमति नहीं देता। वर्मा ने कहा,‘‘मैने बोर्ड सचिव जय शाह को पहले की बता दिया था। यदि मैं प्रदेश संघ का प्रभार नहीं लेता तो वहां काम सुचारू रूप से नहीं चल पाता। मैने चुनाव भी इसलिये ही लड़ा था।’’

अभी तक उपाध्यक्ष पद पर महीम की जगह लेने वाले संभावित उम्मीदवार का नाम तय नहीं है। नीतिगत फैसले लेने वाले अध्यक्ष, सचिव और ट्रेजरर जैसे कार्यात्मक पदों की तुलना बीसीसीआई उपाध्यक्ष एक सजावटी पद अधिक है।

टॅग्स :बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या