कोरोना का असर! BCCI इस साल करवाएगा केवल दो घरेलू टूर्नामेंट, IPL के बाद होगी रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

Syed Mushtaq Ali and Ranji Trophy: कोरोन वायरस महामारी की वजह से बीसीसीआई इस साल केवल दो घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी का आयोजन ही करवाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 09, 2020 11:28 AM

Open in App

इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से केवल दो घरेलू टूर्नामेंट-रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का ही आयोजन होगा। आईपीएल 2020 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वहीं इस साल जिन टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा उनमें दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी शामिल हैं।  

राहुल द्रविड़ और हेमांग अमीन द्वारा बनाई गई शुरुआती योजना का मुताबिक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 19 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर को खत्म होगी, जबकि रणजी ट्रॉफी 13 दिसंबर से शुरू होगी। .इसका मतलब है कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास दिसंबर या जनवरी में होने वाली मेगा नीलामी से पहले देश की प्रतिभाओं पर करीब से नजर दौड़ाने का मौका मिलेगा। 

नवंबर से मार्च 2021 तक होंगे बीसीसीआई जूनियर टूर्नामेंट

साथ ही बीसीसीआई की सभी जूनियर टूर्नामेंट-सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी (15 दिसंबर से 9 मार्च 2021), कूच बेहर ट्रॉफी (1 नवंबर से 22 जनवरी 2021) और विजय मर्चेंट ट्रॉफी (1 नवंबर से 7 जनवरी 2021) तक कराने की इच्छा है।

महिला क्रिकेट का एक पूर्ण घरेलू कैलेंडर होगा- वनडे लीग (17 मार्च से 12 अप्रैल, 2021), टी 20 लीग (1-20 नवंबर), अंडर-23 वन-डे लीग (30 नवंबर-23 दिसंबर) अंडर-23 टी20 लीग (27 जनवरी से 15 फरवरी), अंडर-19 वन-डे लीग (29 दिसंबर -21 जनवरी) और अंडर-19 टी20 ट्रॉफी (21 फरवरी से 11 मार्च)।

जहां तक रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट का सवाल है, हर ग्रुप के मैच दो शहरों के चार मैदान पर खेले जाएंगे। टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी और सी में से प्रत्येक में आठ टीमें हैं, वहीं ग्रुप-डी में छह, सात और आठ टीमें होंगी।   

टॅग्स :बीसीसीआईसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीरणजी ट्रॉफीआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या