बीसीसीआई सचिव शाह ने लिया इकाना स्टेडियम में सुविधाओं का जायजा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 19:20 IST

Open in App

लखनऊ, तीन फरवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम का दौरा किया।

स्टेडियम द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के वार्षिक समारोह में शिरकत करने आए जय शाह ने इकाना स्टेडियम का मुआयना किया और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह के अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार तथा अक्षदीप नाथ भी मौजूद थे।

बयान के मुताबिक शाह ने इकाना स्टेडियम की तमाम सुविधाओं को देखा और मैदान पर पहुंचकर उसके आकार और ड्रेनेज प्रणाली का भी अवलोकन किया।

बीसीसीआई सचिव ने इकाना स्टेडियम की व्यवस्थाओं की सराहना की और भविष्य में इस मैदान पर काफी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कराए जाने की संभावना भी जताई।

सूत्रों के अनुसार लखनऊ में आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन की संभावना तलाशी जा रही है और शाह का लखनऊ दौरा इसलिए भी अहम है।

उत्तर प्रदेश में ही कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम है, लेकिन सुविधाओं के चलते अब आयोजन के लिए लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम पहली पसंद बनता जा रहा है।

इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक टी-20 मुकाबला हो चुका है। इसके अलावा यह स्टेडियम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। पिछले साल भारत और दक्षिण अफ्रीका का वन-डे मुकाबला लखनऊ में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये मैच रद्द कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या