सौरव गांगुली मार्च में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले देंगे जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर

Sourav Ganguly: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे से पहले 17 मार्च को सौरव गांगुली देंगे जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर

By भाषा | Published: February 06, 2020 8:59 AM

Open in App
ठळक मुद्देसौरव गांगुली मार्च में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देंगेकैब के अध्यक्ष के रूप में प्रभार लेने के बाद अभिषेक डालमिया ने किया ये ऐलान

कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मार्च में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बुधवार को यह घोषणा की।

यह सम्मेलन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 18 मार्च को ईडन गार्डन्स में होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा।

अभिषेक ने कैब के अध्यक्ष के रूप में प्रभार लेने के बाद कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देने के लिए सहमत हो गए हैं।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि इस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर विश्व स्तरीय इंडोर सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि इंडोर सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो जाए। हमने 40 से 45 दिन की समय सीमा दी है। हम मार्च के महीने में इसका उद्घाटन करना चाहते हैं।’’ 

टॅग्स :सौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या