दुनिया की सबसे धनी खेल संस्थाओं में शुमार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आयकर विभाग का बकाया 800 करोड़ रुपये से ज्यादा तक पहुंच सकता है। ये बात आयकर विभाग ने एक आरटीआई के जवाब में कही है। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल द्वारा के आवदेन के जवाब में आयकर विभाग ने बीसीसीआई पर बकाया टैक्स और उसके द्वारा किए गए टैक्स भुगतान की विस्तृत जानकारी दी है।
आयकर विभाग के मुताबिक 9 जनवरी 2018 तक बीसीसीआई की कुल टैक्स देनदारी 1325.31 करोड़ रुपये थी जिसमे से उसने 864.78 करोड़ रुपये का टैक्स चुका दिया है, इससे उस पर 460.52 करोड़ का टैक्स देनदारी बनती है।
आयकर विभाग की जानकारी के मुताबिक 2015-16 का आकन पूरा होने के बाद विभाग द्वारा बीसीसीआई पर 400 करोड़ रुपये टैक्स लगाए जाने की संभावना है। इससे बीसीसीआई का कुल टैक्स बकाया बढ़कर 860.52 करोड़ रुपये हो जाएगा।
आयकर विभाग ने ये जवाब केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा अग्रवाल के आवेदन पर बीसीसीआई की देनदारी की जानकारी दिए जाने का निर्देश दिए जाने के बाद दी है।