BCCI ने नहीं किया धोनी के साथ अच्छा व्यवहार, वह विदाई मैच के हकदार थे: सकलैन मुश्ताक

MS Dhoni, Saqlain Mushtaq: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में संन्यास लेने वाले एमएस धोनी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 23, 2020 9:37 AM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई ने धोनी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया: सकलैन मुश्ताकएमएस धोनी आप एक असली नायक और रत्न हैं, मुझे आप पर गर्व है: सकलैन

क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार एमएस धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए फैंस को चौंका दिया था। बिना विदाई मैच के धोनी के संन्यास लेने की बात कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रास नहीं आई। 

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि बीसीसीआई ने धोनी के साथ सही व्यवहार नहीं किया और उन्हें एक आखिरी मैच खेलने को मिलना चाहिए था। 

बीसीसीआई ने नहीं किया धोनी के साथ अच्छा व्यवहार: सकलैन मुश्ताक

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सकलैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं हमेशा सकारात्मक चीजें कहता हूं और किसी भी तरह से नकारात्मकता नहीं फैलाना चाहता लेकिन मेरे ख्याल से मुझे ऐसा कहना चाहिए। ये बीसीसीआई के लिए एक तरह की हार है। संन्यास ऐसे नहीं होना चाहिए था। ये सीधा मेरे दिल से आ रहा है और मेरा मानना है कि उनके लाखों फैंस भी इसी तरह सोचते हैं। मैं बीसीसीआई से माफी चाहता हूं कि मैं ये कह रहा हूं लेकिन उन्होंने धोनी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, मैं दुखी हूं।'

धोनी ने अप्रत्याशित रूप से इस साल 15 अगस्त को अपने संन्यास की घोषणा की थी। सकलैन ने कहा, 'भगवान उन्हें अपने भविष्य के प्रयासों में और वे जो भी निर्णय लेते हैं, उसमें आशीर्वाद दें, लेकिन मुझे ये एक अफसोस है। मुझे लगता है कि धोनी के हर प्रशंसक को एक ही अफसोस होगा। एक आखिरी बार उन्हें इंडिया किट में खेलते देखने के बाद उन्हें रिटायर होते हुए देखना बहुत अच्छा होता।'  

धोनी का रिटायरमेंट अलग होना चाहिए था: सकलैन

सकलैन ने कहा, 'खुशी है कि वह आईपीएल में खेलेंगे। लेकिन उनका इंटरनेशनल रिटायरमेंट अलग होना चाहिए था। हर क्रिकेटर के कुछ सपने होते हैं, मेरे पास वह भी थे, लेकिन मेरी चोट के कारण पूरे नहीं हुए लेकिन मेरा मानना है कि हर क्रिकेटर खेल को ऊंचाई पर छोड़ना चाहता है, मुझे यकीन है कि धोनी का भी यही सपना रहा होगा।'

'एमएस धोनी आप एक असली नायक और रत्न हैं, मुझे आप पर गर्व है।'

टॅग्स :एमएस धोनीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या