रवि शास्त्री समेत टीम इंडिया के अन्य कोचों ने लिया BCCI के ऑनलाइन सत्र मे हिस्सा, राहुल द्रविड़ का था आइडिया

BCCI coaches online session: कोरोना लॉकडाउन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर और जूनियर कोचों ने ऑनलाइन सेशन के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान किया

By भाषा | Updated: April 30, 2020 17:19 IST2020-04-30T17:19:47+5:302020-04-30T17:19:47+5:30

BCCI coaches online session, Ravi Shastri, Bharat Arun, R Sridhar among attendees | रवि शास्त्री समेत टीम इंडिया के अन्य कोचों ने लिया BCCI के ऑनलाइन सत्र मे हिस्सा, राहुल द्रविड़ का था आइडिया

रवि शास्त्री समेत भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर और जूनियर कोचों ने लिया ऑनलाइन सेशन में हिस्सा

Highlights'यह ऑनलाइन कोचिंग क्लास नहीं थी, यह एक तरह की बातचीत थी जिसमें आप अपने विचार रखते हैं' इस तरह के ऑनलाइन सेशन आयोजन का विचार एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ ने दिया था

नई दिल्ली: भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित सीनियर और जूनियर टीम से जुड़े कोचों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण घर में बिताए समय का सदुपयोग करते हुए ‘विचारों के आदान प्रदान’ के लिए ऑनलाइन सत्र में हिस्सा लिया। ऑनलाइन सत्र का यह विचार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ ने दिया था।

शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर पिछले हफ्ते संचालित इस तरह के एक ऑनलाइन सत्र का हिस्सा थे। इस आनलाइन सत्र में जूनियर और एनसीए कोचों ने भी हिस्सा लिया जिसमें पारस महाम्ब्रे, नरेंद्र हिरवानी, अभय शर्मा और सितांशु कोटक शामिल हैं।

एनसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह ऑनलाइन कोचिंग क्लास नहीं थी। आप कह सकते हैं कि यह एक तरह की बातचीत थी जिसमें आप अपने विचार रखते हैं और अन्य कोचों के मन में क्या चल रहा है और उनकी क्या योजनाएं हैं उसे जानते हैं। अब तक ऐसा एक ही सत्र हुआ है लेकिन इसके नियमित तौर पर होने की संभावना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर शास्त्री, अरूण और श्रीधर जैसे सीनियर कोच बातचीत का हिस्सा होंगे तो उनके विस्तृत अंतरराष्ट्रीय अनुभव से आपको सीखने को ही मिलेगा।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समय लॉकडाउन के कारण इस तरह के सत्र का आयोजन आसान है। यह देखना होगा कि चीजों के सामान्य होने और भारतीय टीम के खेलने की स्थिति में कितनी अवधि पर इनका आयोजन किया जा सकता है।’’ 

Open in app