IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट को लेकर खुश सौरव गांगुली, कहा- गुलाबी गेंद को देखना लाल गेंद से आसान

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है।

By भाषा | Updated: November 23, 2019 19:12 IST2019-11-23T19:12:44+5:302019-11-23T19:12:44+5:30

BCCI boss Sourav Ganguly thanks fans for turning up in large numbers for Pink ball Test at Eden Gardens | IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट को लेकर खुश सौरव गांगुली, कहा- गुलाबी गेंद को देखना लाल गेंद से आसान

IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट को लेकर खुश सौरव गांगुली, कहा- गुलाबी गेंद को देखना लाल गेंद से आसान

भारत में खेले जा रहे पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में गेंद की दृश्यता को लेकर चल रही चर्चा पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पारंपरिक टेस्ट मैचों में इस्तेमाल होने वाली लाल गेंद के मुकाबले गुलाबी गेंद को देखना ‘आसान’ है।

शाम के समय में गुलाबी गेंद की दृश्यता को लेकर सवाल उठ रहे थे जिसके बारे में पूछे जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इसे देखना लाल गेंद से भी आसान है।’’ गांगुली ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने के बारे में पूछे जाने पर कुछ नहीं बोलना बेहतर समझा। देश में गुलाबी गेंद से पहले टेस्ट की मेजबानी में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली ने कहा कि मैदान में दर्शकों की भीड़ को देख कर उन्हें काफी खुशी हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अहम यह है कि इतने सारे लोग मैच देखने आये। मैं किसी दबाव में नहीं था लेकिन व्यस्त था।’’ गांगुली ने मैच के पहले दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के मौके पर अगले साल खेले जाने वाले एशियाई आल स्टार एकादश और विश्व एकादश के बीच खेले जाने वाले दो टी20 मैचों के दौरान मौजूद रहने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां जाउंगा। मुझे पता है वहां इसका शानदार आयोजन होगा।’’

Open in app