BBL: ब्रेन कैंसर से पीड़ित 5 साल के बच्चे को दिया गया 'टॉस' का मौका, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

Five-Year-Old kid in BBL: बिग बैश लीग में गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान पांच साल के एक बच्चे को दिया गया था टॉस का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2020 04:14 PM2020-01-10T16:14:01+5:302020-01-10T16:14:01+5:30

BBL: Slater Walker, Five-Year-Old kid Suffering From Brain Cancer Does 'Bat Flip' | BBL: ब्रेन कैंसर से पीड़ित 5 साल के बच्चे को दिया गया 'टॉस' का मौका, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

पांच साल के बच्चे को दिया गया बीबीएल में बैट फ्लिप का मौका

googleNewsNext
Highlightsबिग बैश लीग के दौरान पांच साल के एक बच्चे को मिला था टॉस का मौकास्लेटर वॉकर नामक ये बच्चा ब्रेन कैंसर से पीड़ित है और ब्रिस्बेन हीट का बड़ा फैन है

बिग बैश लीग में तब उस पांच साल के बच्चे का सपना पूरा हो गया, जब उसे गुरुवार को ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मैच के दौरान टॉस के लिए बैट फ्लिप करने का मौका मिला। स्लेटर वॉकर नामक ये बच्चा ब्रेन कैंसर से जूझ रहा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी ब्रिस्बेन हीट का बड़ा फैन है। इसी वजह से इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें गुरुवार को मैच से पहले मैदान में 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के तौर पर बुलाया। 

पांच साल के बच्चे को दिया गया टॉस का मौका

बिग बैश लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बच्चे का बैट फ्लिप करने का वीडियो शेयर किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है, 'बैट फ्लिप में सहायता करते हुए 5 वर्षीय स्लेटर वॉकर। दुर्भाग्य से स्लेटर ब्रेन कैंसर से पीड़ित है, लेकिन वह ब्रिस्बेन हीट के बड़े फैन हैं और गाबा में आज रात के गेस्ट ऑफ ऑनर हैं।' 

बिग बैश लीग में टॉस के लिए सिक्के की जगह बैट फ्लिप (बैट को हवा में उछालने) का इस्तेमाल होता है, जहां मेहमान कप्तान को 'हिल' या 'रूफ' कहना होता है। इसमें टॉस की एक ही शर्त होती है कि बैट गिरने से पहले पूरा एक रोटेशन पूरा कर ले। इसका पहली बारी प्रयोग बीबीएल 2018 में किया गया था और इसके बाद से ही जारी है।

बीबीएल के इस मैच में हरिकेंस ने टॉस जीतकर ब्रिस्बेन के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला किया। हरिकेंस ने 20 ओवरों में 126/9 का स्कोर बनाया, लेकिन बेन कटिंग की जोरदार बैटिंग से ब्रिस्बेन ने 10 गेंदें बाकी रहते ही मैच जीत लिया।

Open in app