BBL: एक फील्डर बाउंड्री के बाहर, दूसरा अंदर, फिर भी ले लिया कैच, आउट दिए जाने पर मचा बवाल, देखें Video

BBL catch row: बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान मैथ्यू वेड के बाउंड्री लाइन पर लिए गए कैच को लेकर मचा बवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2020 10:58 AM2020-01-10T10:58:32+5:302020-01-10T10:59:28+5:30

BBL: Row over boundary catch of Matthew Wade, Fans slam controversial rule | BBL: एक फील्डर बाउंड्री के बाहर, दूसरा अंदर, फिर भी ले लिया कैच, आउट दिए जाने पर मचा बवाल, देखें Video

बिग बैश लीग में मैथ्यू वेड के इस कैच को लेकर मच गया बवाल

googleNewsNext
Highlightsबिग बैश लीग में मैथ्यू वेड के बाउंड्री लाइन पर लिए गए कैच से मचा बवालवेड के इस कैच को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है

बिग बैश लीग में गुरुवार को होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज मैथ्यू वेड के ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर लिए गए विवादास्पद कैच के बाद आउट दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। 

46 गेंदों में दो दमदार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेलने वाले वेड की पारी लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर लिए गए इस कैच की वजह से खत्म हो गई। इस कैच को मैट रेनशॉ और टॉम बैंटन ने मिलकर लपका था, लेकिन वेड को इस कैच पर आउट दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया।

वेड को कैच आउट दिए जाने को लेकर मचा बवाल

वेड ने 15वें ओवर में बेन कटिंग की गेंद पर शॉट लगाया और मैट रेनशॉ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के अंदर ही गेंद को लपक लिया। लेकिन वह गेंद को संभाल नहीं पाए और बाउंड्री के बाहर निकलने से पहले उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर फेंकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

इसके बाद वह दोबारा हवा में उछले और गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दिया, और बाउंड्री के अंदर खड़े टॉम बैंटन ने इसे लपक लिया।

फैंस ने उठाए इस नियम पर सवाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैथ्यू वेड को मैट रेनशॉ के इस शानदार प्रयास के बाद लौटना पड़ा, इससे क्रिकेट के नियम को लेकर बहस छिड़ेगी!'

अंपायर ने शुरू में वेड को आउट नहीं दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर से चर्चा और रिप्ले देखने के बाद वेड को आउट करार दिया गया। वेड को इस कैच पर आउट दिए जाने को लेकर फैंस ने जमकर सवाल उठाए और सोशल मीडिया में जमकर कमेंट किए। 

क्या कहता है बाउंड्री पर कैच को लेकर नियम

कइयों का मानना है कि वेड को आउट नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि रेनशॉ ने जब गेंद मैदान के अंदर फेंकी तो वह बाउंड्री के बाहर थे। लेकिन क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने कहा कि ये कैच ठीक था।

एमसीसी ने लिखा, 'नियम 19.5 के तहत, ये कैच वैध है। सबसे महत्वपूर्ण क्षण है जब वह पहली बार गेंद को छूता है, जो बाउंड्री के अंदर है, दूसरे संपर्क के दौरान वह हवा में थे।'  

19.5 नियम में हुए बदलावों के मुताबिक, 'हवा में रहने वाले फील्डर को पहले संपर्क के दौरान बाउंड्री के अंदर रहने की जरूरत है, नहीं तो बाउंड्री दे दी जाएगी। बाउंड्री तब भी दी जाएगी जब कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर गेंद में संपर्क में आने के दौरान जमीन पर किसी चीज या फील्डर से संपर्क में आता है।'

Open in app