राशिद खान की फिरकी का जादू, बने टी20 क्रिकेट में तीन हैट-ट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बीबीएल में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए हैट-ट्रिक लेते हुए नया इतिहास रचा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 8, 2020 17:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान ने बिग बैश लीग में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए झटका विकेटराशिद खान बने टी20 में तीन हैट-ट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। राशिद ने बिग बैश लीग में बुधवार को हैट-ट्रिक लेते हुए फिर से अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। 

ये टी20 क्रिकेट में राशिद की तीसरी हैट-ट्रिक है और इसके साथ ही वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए हैट-ट्रिक लेने वाले पहले और बिग बैश लीग में हैट-ट्रिक लेने का पांचवां अवसर है। 

राशिद के थोड़ी देर बाद ही पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए हैट-ट्रिक ले ली।

बुधवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में अपनी टीम ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की दो विकेट से हार के बावजूद राशिद ने हैट-ट्रिक लेकर सुर्खियां बटोर लीं। 

टी20 में तीन हैट-ट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

राशिद ने 136 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए हैट-ट्रिक ली। उन्होंने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। राशिद इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में तीन बार हैट-ट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए।

टी20 क्रिकेट में तीन हैट-ट्रिक लेने वाले गेंदबाज

अमित मिश्राएंड्रयू टायआंद्रे रसेल मोहम्मद शमी

राशिद खान ने 11वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जेम्स विंसे और जेम्स एडवर्ड्स के विकेट झटकने के बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर जोर्डन सिल्क को आउट करते हुए अपनी हैट-ट्रिक पूरी की।

राशिद खान ने अपनी पहली हैट-ट्रिक 2017 में गयाना वॉरियर्स के लिए खेलते हुए जमैका टालवाज के खिलाफ ली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी हैट-ट्रिक टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए आयरलैंड के खिलाफ 2018 में ली थी।  

टॅग्स :राशिद खानबिग बैश लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या