केकेआर के बल्लेबाज का टी20 में तूफान, 16 गेंदों में ठोका अर्धशतक, एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के

Tom Banton: ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टॉम बैंटन ने महज 16 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक, एक ओवर में उड़ाए 5 छक्के

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 7, 2020 11:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देटॉम बैंटन ने बिग बैश लीग में 16 गेंदों में ठोका अर्धशतकबैंटन को आईपीएल 2020 नीलामी में कोलकाता ने एक करोड़ में खरीदा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस आईपीएल सीजन में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन पर दांव लगाया है। केकेआर के इस भरोसे को सही साबित करते हुए बैंटन ने सोमवार को बिग बैश लीग में तहलका मचा दिया। 

उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए सिडनी थंडर के खिलाफ न सिर्फ महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा बल्कि एक ओवर में 5 छक्के भी जड़ दिए। 

टॉम बैंटन ने ठोके 16 गेंदों में अर्धशतक, एक ओवर में जड़े 5 छक्के

बारिश की वजह से 8 ओवर प्रति पारी के मैच में हीट के लिए ओपनिंग करते हुए बैंटन ने सिडनी की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 19 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी खेली। 

बैंटन ने अर्जुन नायर के एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया। उनकी इस आतिशी पारी में 7 छक्के और दो चौके शामिल थे। 

बैंटन की तूफानी पारी से जीता ब्रिस्बेन हीट

ब्रिस्बेन हीट को कप्तान क्रिस लिन (13 गेंदों में 31 रन) और बैंटन ने मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 3 ओवरों में ही 50 रन की साझेदारी कर दी। इन दोनों ने 5 ओवरों में ही पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ दिए। उनकी पारियों की मदद से हीट ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना दिए। 

इसके जवाब में थंडर को जीत के लिए 5 ओवर में 77 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन थंडर की टीम 5 ओवर में 60 रन ही बना सकी और 16 रन से मैच गंवा दिया।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम बैंटन को पिछले महीने हुई आईपीएल 2020 नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

आईपीएल नीलामी में कोलकाता द्वारा खरीदे जाने के बाद से ही बैंटन बीबीएल में दमदार फॉर्म में हैं। आईपीएल नीलामी में बिकने के एक दिन बाद ही बैंटन ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

टॅग्स :टॉम बैंटनकोलकाता नाइट राइडर्सबिग बैश लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या