दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की हालत खराब

By भाषा | Updated: February 13, 2021 13:23 IST

Open in App

ढाका, 13 फरवरी (एपी) रहकीम कॉर्नवाल के तीन विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक बांग्लादेश के छह विकेट 181 रन पर निकाल दिये ।

मेजबान टीम वेस्टइंडीज के पहली पारी के 409 रन से 228 रन पीछे है ।लंच के समय लिटन दास 23 और मेहदी हसन 11 रन बनाकर खेल रहे थे । मुशफिकुर रहीम ने 54 रन बनाये ।

कॉर्नवाल ने रहीम और मोहम्मद मिथुन दोनों को पवेलियन भेजा । मिथुन 15 रन बनाकर क्रेग ब्रैथवेट को कैच देकर लौटे ।

वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या