BANW vs INDW: वनडे में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज की, डकवर्थ लुईस नियम से 40 रनों से हराया, शृंखला में 1-0 से बनाई बढ़त

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 40 रनों से मात दी।

By रुस्तम राणा | Updated: July 16, 2023 17:42 IST

Open in App
ठळक मुद्दे यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में बांग्लादेश की पहली जीत हैपहले वनडे मुकाबले में उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 40 रनों से मात दी153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 35.5 ओवर में 113 रनों पर ही ढेर हो गई

Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में उनकी पहली जीत है। इस मुकाबले में बांग्लादेश गेंद के साथ-साथ मैदान में भी शानदार रहे हैं। बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 40 रनों से मात दी। पाकिस्तान की कप्तान निगार सुल्ताना के 39 रनों पारी और मारूफा (4 विकेट) और राबेया (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते पाक महिला टीम की यह जीत सुनिश्चित हुई।  

दरअसल, बारिश के चलते बांग्लादेश इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम से जीता। रविवार को ढाका में खेले इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और बांग्लादेश को 43 ओवर में 152 रनों के स्कोरबोर्ड पर पूरी टीम को ढेर कर दिया था। 

भारतीय महिला टीम की तरफ से गेंदबाज अमनजोत कौर ने 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा देविका ने 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही। 

टीम ने 50 रनों के भीतर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए। टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। भारतीय टीम 35. 5 ओवर में 113 रन ही बना सकी और मुकाबला 40 रन से हार गई। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की इस वनडे श्रृंखला का दूसरा मैच 19 जुलाई को ढाका में ही खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से मात देकर श्रृंखला को अपने नाम किया था।  

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या