BAN v IND, 1st Test: शुभमन गिल ने चौका जड़कर, अपने टेस्ट करियर का बनाया पहला शतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। उन्होंने इस शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वे मेहंदी हसन की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डीप मिड विकेट में फील्डिंग कर रहे महमुदुल हसन को कैच दे बैठे।  

By रुस्तम राणा | Published: December 16, 2022 2:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय सलामी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाएउन्होंने इस शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाएभारतीय टीम 500 रनों के बढ़त के करीब

Bangladesh vs India, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय ओपनर और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 147 गेंदों का सामना कर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। उन्होंने इस शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वे मेहंदी हसन की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डीप मिड विकेट में फील्डिंग कर रहे महमुदुल हसन को कैच दे बैठे।  

वहीं दूसरी ओर, चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना अर्धशतक जमाया। पुजारा का यह इस मैच में दूसरा अर्धशतक है। पहली पारी में भी उन्होंने अर्धशतक (90) लगाया था। दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत बांग्लादेश के खिलाफ जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। इससे पहले कप्तान केएल राहुल 23 रन बनाकर खालिद अहमद की गेंद पर तैजुल इस्लाम के हाथों लपके गए। भारतीय टीम ने करीब 500 रनों की बढ़त बना ली है। 

गेदबाजी में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे भारत ने बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज भी गेंद से चमके, 20 रन देकर 3 विकेट लेकर भारत ने 254 रनों की पहली पारी की बढ़त हासिल की। पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 404 रन बनाए थे। स्टैंड-इन इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता था और बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था।

टॅग्स :शुभमन गिलटेस्ट क्रिकेटटीम इंडियाबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या