BAN vs AFG: राशिद खान की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश 205 पर सिमटा, अफगानिस्तान को 137 रन की मजबूत लीड

Bangladesh vs Afghanistan: राशिद खान की दमदार गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को चट्टोग्राम टेस्ट में पहली पारी में 205 पर समेट दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 7, 2019 10:26 AM2019-09-07T10:26:14+5:302019-09-07T10:26:14+5:30

Bangladesh vs Afghanistan: Rashid Khan takes 5 wickets, as Bangladesh all out on 205 in 1st Innings in Chattogram test | BAN vs AFG: राशिद खान की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश 205 पर सिमटा, अफगानिस्तान को 137 रन की मजबूत लीड

राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट

googleNewsNext
Highlightsराशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में झटके 5 विकेटअफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 205 रन पर सिमट गईअफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में बनाए थे 342 रन, मिली 137 रन की बढ़त

राशिद खान और मोहम्मद नबी की घातक गेंदबाज की मदद से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को चट्टोग्राम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 205 रन के स्कोर पर समेट दिया। 

दूसरे दिन के स्कोर 194/8 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन लंच से पहले 205 रन पर बनाकर ऑल आउट हो गई।

इसके साथ ही पहली पारी में 342 रन बनाने वाले बांग्लादेश को पहली 137 रन की मजबूत बढ़त हासिल हुई। 

राशिद खान ने बैटिंग के बाद बॉलिंग मे किया कमाल

अफगानिस्तान के लिए बल्ले से कमाल करते हुए 51 रन की शानदार पारी खेलने वाले राशिद खान ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाया और 55 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए बांग्लादेशी बैटिंग को टिकने नहीं दिया, उनके अलावा मोहम्मद नबी ने भी 3 विकेट लिए।

मैच के दूसरे दिन एक समय अफगानिस्तान ने 130 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मोसाद्देक हुसैन की 48 रन की नाबाद पारी की मदद से अफगानिस्तान की टीम 200 का स्कोर पार करने में सफल रही।

बांग्लादेश के लिए मोसाद्देक के अलावा मोमिनुल हक ने 52 और लिटन दास ने 33 रन की पारी खेली। 

अपना सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे अफगानिस्तान ने पहली पारी में रहमत शाह (102) के और असगर अफगान (92) और राशिद खान (51) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 342 रन बनाए।

Open in app