BAN vs AFG: क्रिकेट इतिहास में दूसरा टेस्ट जीतने से सिर्फ 4 विकेट दूर अफगानिस्तान

बांग्लादेश ने चौथे दिन की समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। यहां से अफगानिस्तान की जीत नजर आने लगी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 8, 2019 04:27 PM2019-09-08T16:27:44+5:302019-09-08T16:27:44+5:30

Bangladesh vs Afghanistan, Only Test: Afghanistan need 4 wickets to win | BAN vs AFG: क्रिकेट इतिहास में दूसरा टेस्ट जीतने से सिर्फ 4 विकेट दूर अफगानिस्तान

BAN vs AFG: क्रिकेट इतिहास में दूसरा टेस्ट जीतने से सिर्फ 4 विकेट दूर अफगानिस्तान

googleNewsNext

बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच चट्टग्राम में जारी एकमात्र टेस्ट में चौथे दिन आखिरी सेशन में बारिश ने बाधा डाल दी। जीत के लिए 398 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। इस टीम को यहां से जीत के लिए 262 रन की दरकार है, जो लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।

अफगानिस्तान को टेस्ट का दर्जा साल 2017 में मिला था। इस टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं। इसमें से भारत से उसे मात, जबकि आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए। इस दौरान रहमत शाह ने 102 रन की पारी खेली, जबकि असगर अफगान ने 92 और राशिद खान ने 51 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

इसके जवाब में बांग्लादेश 70.5 ओवर में महज 205 रन पर ही सिमट गया। बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक ना लगा सका। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 5 शिकार किए।

पहली पारी के आधार पर अफगान खेमे के पास 137 रन की बढ़त थी। अफगानिस्तान की ओर से दूसरी पारी में अब्राहिम जादरान (87) और असगर अफगान (50) ने उम्दा पारी खेलकर टीम को 260 रन पहुंचाया। यहां से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए कुल 398 रन का टारगेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को दूसरी पारी में 52 रन के अंदर ही लिटन दास (9) और मोसद्देक हुसैन (12) के रूप में 2 झटके लग चुके थे। अभी टीम संभली भी ना थी कि रहीम (23) और मोमिनुल हक (3) भी चलते बने। हालांकि कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 39 रन बनाए हैं और उनसे बांग्लादेशी फैंस को उम्मीदें जरूर हैं। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान 3, जबकि जाहिर खान 2 शिकार कर चुके हैं।

संक्षिप्त स्कोर- 

अफगानिस्तान पहली पारी में- 342-10 (117)
बांग्लादेश पहली पारी में- 205-10 (70.5)
अफगानिस्तान दूसरी पारी में- 260-10 (90.1)
बांग्लादेश दूसरी पारी में- 136-6 (44.2) चौथे दिन की समाप्ति तक

Open in app