BAN vs AFG: राशिद का हरफनमौला प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

बांग्लादेश की टीम दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 194 रन बनाकर जूझ रही थी। मोमिनुल हक ही अर्धशतकीय पारी खेल सके, जबकि मोसादेक हुसैन 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

By भाषा | Published: September 6, 2019 11:50 PM2019-09-06T23:50:17+5:302019-09-06T23:50:17+5:30

Bangladesh vs Afghanistan, One-Off Test Day 2: Mosaddek fights back after batting collapse | BAN vs AFG: राशिद का हरफनमौला प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

BAN vs AFG: राशिद का हरफनमौला प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 रन बनाये।

चटगांव (बांग्लादेश), छह सितंबर। स्पिनर राशिद खान के बल्ले के बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन के बूते अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक बांग्लादेश के आठ विकेट झटक लिए। राशिद ने सुबह 61 गेंद में 51 रन की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 रन बनाये और फिर इस स्पिनर ने 47 रन देकर चार विकेट चटकाये जिसमें अपने पहले ही ओवर में एक विकेट हासिल करना भी शामिल रहा।

बांग्लादेश की टीम दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 194 रन बनाकर जूझ रही थी। मोमिनुल हक ही बांग्लादेश के लिये अर्धशतकीय पारी खेल सके जबकि मोसादेक हुसैन 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। मोमिनुल ने 71 गेंद में 52 रन बनाये। पुछल्ले बल्लेबाज ताइजुल इस्लाम 14 रन बनाकर दूसरे छोर पर हैं। टीम अब भी 148 रन से पिछड़ रही है और उसके केवल दो विकेट बचे हैं।

घरेलू टीम ने एक विकेट पहले ही ओवर में खो दिया जब तेज गेंदबाज यासिर अहमदजई ने पारी के पहले ही ओवर में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमैन इस्लाम को शून्य पर आउट कर दिया। लेकिन सौम्य सरकार और लिटन दास ने 49 रन की साझेदारी निभायी।

मोहम्मद नबी ने सौम्य को 17 रन पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद राशिद ने खुद को आक्रमण पर लगाया और लिटन को 33 रन पर आउट कर दिया। राशिद ने पांचवें ओवर में शाकिब अल हसन को 11 रन पर पगबाधा आउट किया और दो गेंद बाद मुश्फिकर रहीम को शून्य पर पवेलियन भेजा। इससे चाय तक बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 88 रन हो गया।

अंतिम सत्र में भी वे बेहतर नहीं कर सके और राशिद ने महमूदुल्लाह रियाद को सात रन पर बोल्ड कर दिया और फिर अपनी लेग स्पिन से अन्य बल्लेबाजों को परेशान किया। राशिद ने इससे पहले अफगानिस्तानी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाते हुए 61 गेंद में तेजी से 51 रन की पारी खेली क्योंकि टीम ने पांच विकेट पर 271 रन से खेलते हुए जल्द ही कुछ विकेट गंवा दिये।

पूर्व कप्तान असगर अफगान अपने रात के 88 रन के स्कोर में केवल चार रन ही जोड़ सके और स्पिनर ताईजुल इस्लाम को विकेट दे बैठे जिन्होंने 116 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये। बांग्लादेश के लिये आफ स्पिनर नईम हसन और शाकिब ने दो दो विकेट प्राप्त किये।

Open in app