मोहम्मद शहजाद ने 'धोनी स्टाइल' में किया रन आउट, वीडियो हुआ वायरल

Bangladesh Premier League 2019: ढाका की पारी के 3.2 ओवर में नयीम हसन की गेंद पर मिजानुर रहमान ने आगे आकर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद रहमान के बल्ले के लगकर नीचे गिर गई और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 1, 2019 06:13 PM2019-02-01T18:13:28+5:302019-02-01T18:24:56+5:30

Bangladesh Premier League 2019: Mohammad Shahzad viral video in Chittagong Vikings vs Dhaka Dynamites | मोहम्मद शहजाद ने 'धोनी स्टाइल' में किया रन आउट, वीडियो हुआ वायरल

मोहम्मद शहजाद ने 'धोनी स्टाइल' में किया रन आउट, वीडियो हुआ वायरल

googleNewsNext

Bangladesh Premier League 2019, Chittagong Vikings vs Dhaka Dynamites: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में 31 जनवरी को चटगांव विकिंग्स और ढाका डायनामाइट्स के बीच इस सीजन का 37वां मैच खेला गया। मुकाबले में अफगानिस्तान के 'एमएस' यानी मोहम्मद शहजाद एक बार फिर अपने आइडल महेंद्र सिंह धोनी की कॉपी करते नजर आए।

ढाका की पारी के 3.2 ओवर में नयीम हसन की गेंद पर मिजानुर रहमान ने आगे आकर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद रहमान के बल्ले के लगकर नीचे गिर गई। रहमान कुछ कदम आगे बढ़ चुके थे और शहजाद ने बॉल को तेजी से स्टंप की ओर फेंक दिया। इसी के साथ रहमान रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगांव की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज कैमरून डेलपोर्ट ने 57 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद शहजाद ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। जब टीम का दूसरा विकेट गिरा, तो स्कोर 11.3 ओवर में 88 रन था। इसके बाद यासिर अली (19) और मुशफिकुर रहमान (43) ने भी कुछ रन जोड़े और स्कोर को 174/5 तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से आंद्रे रसेल को 3, जबकि सुनील नरेन को 2 सफलता हाथ लगी।

स्कोर का पीछा करते हुए ढाका को महज 1 रन पर ही सुनील नरेन (0) के रूप में झटका लग गया। उनके बाद शाकिब अल हसन ने 53, नरुल हसन ने 33, जबकि आंद्रे रसेल ने 39 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन डायनामाइट्स 163/9 से आगे नहीं जा सका। चिटगांव की ओर से अबू जायद ने 3, जबकि दासुन शनाका ने 2 शिकार किए।

Open in app