बांग्लादेशी ओपनर का खुलासा, 'कोहली को मेरे खिलाफ स्लेजिंग पर मिला ऐसा जवाब, फिर कभी नहीं किया खराब बर्ताव'

Imrul Kayes: बांग्लादेशी ओपनर इमरूल कायेस ने खुलासा किया है कि 2011 में उनके खिलाफ स्लेजिंग का ऐसा जवाब मिला था कि उन्होंने फिर कभी मेरे खिलाफ ऐसा बर्ताव नहीं किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 15, 2020 3:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देजब हम इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मिले, कोहली ने मुझे अपशब्द कहे, मैं दंग रह गया: इमरूल कायेसमैंने उनके साथ पूरा एक महीना बिताया था, लेकिन यहां वे मेरे खिलाफ स्लेजिंग कर रहे थे: कायेस

बांग्लादेश के ओपनर इमरूल कायेस ने खुलासा किया है कि क्यों भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर उनके खिलाफ स्लेजिंग बंद कर दी है। कायेस ने कहा कि 2011 में एक बार कोहली ने उनके खिलाफ स्लेजिंग की थी, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।

उभरते क्रिकेटर के रूप में 2007 में कोहली के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ऐकैडमी में कुछ समय बिताने वाले कायेस, तब दंग रह गए थे जब 2011 में इन दोनों की क्रिकेट मैदान पर हुई मुलाकात के दौरान विराट कोहली ने उनके खिलाफ स्लेजिंग की थी।

कायेस ने कहा, 'कोहली की अपने खिलाफ स्लेजिंग से दंग रह गया था'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कायेस ने क्रिकफ्रेंजी के साथ एक फेसबुक लाइव सेशन के दौरान कहा, 'जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मिले, कोहली ने मुझे अपशब्द कहे। मैं दंग रह गया। मैंने उनके साथ पूरा एक महीना बिताया था, लेकिन यहां वे मेरे खिलाफ स्लेजिंग कर रहे थे।'  

कायेस ने कहा कि इसके बाद उनके ओपनिंग साझेदार तमीम इकबाल उनके बचाव में आए और कोहली को जोरदार जवाब दिया और इसके बाद से भारतीय कप्तान ने कायेस के खिलाफ कभी स्लेजिंग नहीं की।

कायेस ने कहा, 'मैंने उनसे (कोहली) कुछ नहीं कहा, लेकिन मैंने जाकर तमीम को बताया। इसके बाद तमीम ने उन्हें जवाब दिया, तमीम ये चीजें अच्छे से करते हैं। वह मैदान पर आक्रामक हो सकते हैं।'

कायेस ने कहा, 'कोहली ने इसके बाद मुझसे कभी बुरा बर्ताव नहीं किया है। पिछले साल टेस्ट सीरीज में, फतुल्ला टेस्ट में, कोहली हमारी टीम के लगभग हर खिलाड़ी को गाली दे रहे थे, लेकिन उन्होंने मुझसे एक शब्द भी नहीं कहा।'

33 वर्षीय कायेस ने 39 टेस्ट में 3 शतकों, 4 अर्धशतकों की मदद से 1794 रन, 78 वनडे में 4 शतक, 16 अर्धशतकों की मदद से 2434 रन और 14 टी20 मैचों में 119 रन बनाए हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीबांग्लादेश क्रिकेट टीमतमीम इकबाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या