एशिया कप: जीत के बाद बोर्ड ने बांग्लादेश महिला टीम पर की पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने पैसे

बांग्लादेश की टीम पहले टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत को हराने वाली पहली टीम बनी और फिर फाइनल में उसने इस उपलब्धि को दोहराया।

By भाषा | Updated: June 12, 2018 13:13 IST2018-06-12T13:13:20+5:302018-06-12T13:13:20+5:30

Bangladesh Cricket Board rewards Women’s team after Asia Cup title win against India | एशिया कप: जीत के बाद बोर्ड ने बांग्लादेश महिला टीम पर की पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने पैसे

Bangladesh Cricket Board rewards Women’s team after Asia Cup title win against India

ढाका, 12 जून। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराकर उलटफेर करने वाली अपनी महिला क्रिकेट टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बांग्लादेश की महिला टीम ने कुआलालंपुर में रविवार को हुए फाइनल में छह बार के चैंपियन भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था।

बांग्लादेश की टीम पहले टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत को हराने वाली पहली टीम बनी और फिर फाइनल में उसने इस उपलब्धि को दोहराया।

स्वदेश लौटने पर बुधवार को टीम का शानदार स्वागत किया गया। बीसीबी ने टीम को दो करोड़ टका यानि 2,36,000 डॉलर का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की और वेतन की समीक्षा करने का वादा किया है। 

बीसीबी के प्रवक्ता जलाल यूनिस ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को नकद पुरस्कार के रूप में 10 लाख टका यानि 14800 डॉलर मिलेंगे, जबकि कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ के बीच लगभग 75000 डॉलर बांटे जाएंगे।

Open in app