बांग्लादेश को बदलनी पड़ी अपनी ICC वर्ल्ड कप की जर्सी, फैंस की शिकायत के बाद उठाया कदम

Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रशंसकों की शिकायत के बाद वर्ल्ड कप के लिए जारी टीम के जर्सी डिजाइन में बदलाव किया है, जानें वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 2, 2019 10:26 IST2019-05-02T10:26:52+5:302019-05-02T10:26:52+5:30

Bangladesh Cricket Board change ICC World Cup kit after uproar | बांग्लादेश को बदलनी पड़ी अपनी ICC वर्ल्ड कप की जर्सी, फैंस की शिकायत के बाद उठाया कदम

बांग्लादेश को फैंस की नाराजगी के बाद बदलनी पड़ी वर्ल्ड कप की जर्सी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की जर्सी के रंग योजना में बदलाव करना पड़ा है। बीसीबी को ये कदम पहली जारी की गई जर्सी पर प्रशंसकों की नाराजगी के बाद उठाना पड़ा। बीसीबी ने प्रशंसकों के विरोध के बाद बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की पूरी हरे रंग की किट में लाल रंग भी जोड़ दिया है। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी ने इस बदलाव के लिए आईसीसी की इजाजत मांगी है। 

बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज में हरे बैकग्राउंड पर लाल रंग का घेरा है, लेकिन शुरू में वर्ल्ड कप के लिए जारी की गई जर्सी के डिजाइन की फैंस ने सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना की थी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, 'जर्सी के अनावरण के बाद, मैं बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ जर्सी के डिजाइन को फिर से देखने के लिए बैठा। किसी ने हमारी जर्सी में लाल रंग की कमी को उजागर किया। हमने अब अपनी जर्सी में लाल रंग जोड़ने का फैसला किया है।'

हसन ने कहा, शुरू में, 'आईसीसी ने हमसे हमारी जर्सी में लाल रंग न रखने को कहा था। हमारे पास किसी अन्य मैच के लिए, एक और जर्सी है, पूरी तरह लाल रंग की (सफेद अक्षर के साथ)।'

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की नई जर्सी के बीच में लाल रंग का पैच है, जिस पर टीम का नाम लाल रंग से लिखा है। 

उन्होंने कहा, 'हमारी जर्सी में सालों से आमतौर पर लाल और हरा रंग था, लेकिन ऐसा भी समय था, जब उसमें लाल रंग नहीं था।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि 1999 वर्ल्ड कप और 2000 एशिया कप के दौरान ये पीली और हरी थी। अतीत में हमने जर्सी के डिजाइन के लिए खुली प्रतियोगिता रखी थी, लेकिन क्योंकि ये आईसीसी इवेंट है, हमें डिजाइन को उनकी सहमति के लिए भेजना पड़ा।' 

Open in app