Bangladesh A vs India A 2022: तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश को 252 रन पर समेटा, 40 रन और 6 विकेट, टेस्ट सीरीज में करेंगे धमाल!

Bangladesh A vs India A 2022: मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पदार्पण करने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उस सीरीज में भी एक बार पांच विकेट लिए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 06, 2022 9:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश के खिलाफ वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी अच्छा साथ मिला।दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम दिया। भारत ए ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए थे।

Bangladesh A vs India A 2022: तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर छह विकेट लिए जिससे भारत ए ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ए को मंगलवार को यहां पहले दिन ही 252 रन पर समेट दिया।

मुकेश ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पदार्पण करने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उस सीरीज में भी एक बार पांच विकेट लिए थे। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी अच्छा साथ मिला।

उमेश ने 16 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट लिए और 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम दिया। ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने भी दो विकेट लिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ए ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए थे।

उस समय यशस्वी जायसवाल आठ और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन तीन रन पर खेल रहे थे। उमेश ने भारत को पहली सफलता दिलाई और इसके बाद मुकेश कुमार का जादू चला। बांग्लादेश की तरफ से छह खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें शहादत हुसैन ने सर्वाधिक 80 रन का योगदान दिया। उनके अलावा जाकर अली ने 62 रन जबकि जाकिर हसन ने 46 रन बनाए। 

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमटीम इंडियाबीसीसीआईन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या