BAN vs ZIM: जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 151 रनों से हराकर रचा इतिहास, 5 साल बाद टेस्ट मैच में दर्ज की जीत

BAN vs ZIM: जिम्बाब्वे ने सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 151 रनों से हराकर इतिहास रच दिया

By सुमित राय | Published: November 06, 2018 3:40 PM

Open in App

सीन विलियम्स की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 151 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे की पहली पारी में 88 और और दूसरी पारी में 20 रनों की पारी खेलने वाले सीन विलियम्स को उनकी महत्वपूर्ण पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 11 नवंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

दूसरी पारी में 169 पर ढेर हुई बांग्लादेशी टीम

जिम्बाब्वे ने पहले पारी में 282 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 181 रन ही बना पाई, लेकिन पहली पारी में मिली 139 रनों की बढ़त के बाद बांग्लादेश की टीम के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम चौथे दिन 169 रनों पर ढेर हो गई और जिम्बाब्वे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

बांग्लादेश ने जीत दर्ज कर रचा इतिहास

जिम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में पांच सालों बाद यह पहली जीत है। जिम्बाब्वे की टीम ने इससे पहले सितंबर 2013 में पाकिस्तान को हरारे में 24 रनों से हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ भी जिम्बाब्वे की यह 2013 के बाद पहली जीत है। इसके अलावा अपने देश से बाहर जिम्बाब्वे की यह सिर्फ तीसरी और 2001 के बाद पहली टेस्ट जीत है। इस मैच से पहले आखिरी बार जिम्बाब्वे ने घर से बाहर बांग्लादेश को ही चटगांव में हराया था।

जिम्बाब्वे के इन गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

जिम्बाब्वे की ओर से पहला टेस्ट खेल रहे ब्रैंडन मवुटा ने दूसरी पारी में चार और वेलिंग्टन मसाकादजा ने दो विकेट विकेट लिए, जबकि पहली पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। इनके अलावा सिकंदर रजा ने तीन विकेट अपने नाम किए, जिन्हें पहली पारी में भी तीन सफलताएं मिली थी। काइल जार्विस ने दोनों पारियों में एक विकेट लिया, जबकि मैन ऑफ द मैच सीन विलियम्स ने पहली पारी में एक विकेट अपने नाम किया था।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटज़िम्बाब्वेबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या