BAN vs WIN, 2nd Test: विंडीज टीम ने 29 रनों पर गंवाए पांच विकेट, बांग्लादेश ने बनाया रनों का पहाड़

BAN vs WIN, 2nd Test: बांग्लादेश और विंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

By सुमित राय | Published: December 01, 2018 5:26 PM

Open in App

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 5 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए थे। खेल खत्म होने तक शिमरोन हेटमायेर 32 और शेन डोवरिच 17 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पारी में महमूदुल्लाह (136) की शतकीय पारी की बदौलत 508 रन बनाए थे।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे, लेकिन एक समय ऐसा था जब 29 के स्कोर पर विंडीज के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। विंडीज की ओर से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट खाता भी नहीं खोल पाए और शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मेहंदी हसन मिराज ने कीरन पावेल (4) को बोल्ड कर विंडीज को दूसरा झटका दिया।

हाल ही में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले शाई होप भी सिर्फ 10 रन बनाकर मेहंदी हसन के शिकार बने। 20 के स्कोर पर मेहंदी हसन ने रोस्टन चेज को बोल्ड कर विंडीज को चौथा झटका दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं 29 के स्कोर पर शाकिब अल हसन ने सुनील एम्ब्रिस (7) को बोल्ड कर विंडीज को पांचवां झटका दिया। इसके बाद शिमरोन हेटमायेर और शेन डोवरिच ने पारी को संभाला और 46 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

इससे पहले बांग्लादेश ने महमूदुल्लाह (136) की शतकीय पारी और शाकिब अल हसन (80), शदमान इस्लाम (76) व लिटन दास (54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 508 रन बनाए थे। इसके अलावा सौम्य सरकार ने 19, मोमिनुल हक ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 29, मुशफिकुर रहीम ने 14, मेहंदी हसन मिराज ने 18, तैजुल इस्लाम ने 26 और नईम हसन ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली। विंडीज की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट, देवेंद्र बिशू, जोमेल वारिकन और केमार रोच ने दो-दो विकेट लिए। शेरमान लेविस और रोस्टन चेज को एक-एक सफलता मिली।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटकार्लोस ब्रेथवेटशाकिब अल हसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या