BAN vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को चार रन से हराया, कप्तान टॉम लाथम पर भारी महमूदुल्लाह, 32 गेंद, नाबाद 37 रन

BAN vs NZ: पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने पहला मैच सात विकेट से जीता था। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 3, 2021 09:33 PM2021-09-03T21:33:37+5:302021-09-03T21:34:21+5:30

BAN vs NZ Bangladesh four-run victory New Zealand Tom Latham Mahmudullah 32 balls 37 not out | BAN vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को चार रन से हराया, कप्तान टॉम लाथम पर भारी महमूदुल्लाह, 32 गेंद, नाबाद 37 रन

बांग्लादेश के लिये कप्तान महमूदुल्लाह ने 32 गेंद में नाबाद 37 रन बनाये।

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश के छह विकेट पर 141 रन बनाए।न्यूजीलैंड टीम पांच विकेट पर 137 रन ही बना सकी।मोहम्मद नईम ने 39 और लिटन दास ने 33 रन का योगदान दिया।

BAN vs NZ: टॉम लाथम के 49 गेंद में नाबाद 65 रन के बावजूद बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर सीरीज में 2 . 0 से बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर जीत के लिये छह रन चाहिये थे लेकिन लाथम एक रन ही ले सके।

बांग्लादेश के छह विकेट पर 141 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम पांच विकेट पर 137 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जीता था। बांग्लादेश के लिये कप्तान महमूदुल्लाह ने 32 गेंद में नाबाद 37 रन बनाये जबकि मोहम्मद नईम ने 39 और लिटन दास ने 33 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश ने को न्यूजीलैंड को पहले मैच में 60 के स्कोर पर आउट कर दिया था। आखिरी दो गेंदों में आठ रनों की जरूरत थी, लैथम बना नहीं पाए। कप्तान महमुदुल्लाह ने 32 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 39 रन और लिटन दास ने 33 रन बनाए।

Open in app