BAN vs AUS: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर

BAN vs AUS: बांग्लादेश के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। शाकिब के नाम अब 102 विकेट दर्ज हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 9, 2021 22:07 IST2021-08-09T22:06:57+5:302021-08-09T22:07:55+5:30

BAN vs AUS Shakib Al Hasan First man to claim 100 wickets and score 1000 runs in T20Is | BAN vs AUS: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर

60 रन की जीत से सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

Highlightsतेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (107 विकेट) ने चटकाए हैं।आस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 79 रन था जो उसने जून 2005 में साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।मैच में आस्ट्रेलिया की टीम 14.3 ओवर में आउट हो गई थी।

BAN vs AUS: शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 100 विकेट और 1000 रन बनाने पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए।

 

शाकिब इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। शाकिब के नाम अब 102 विकेट दर्ज हैं। उनसे अधिक विकेट सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (107 विकेट) ने चटकाए हैं।

आस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 79 रन था जो उसने जून 2005 में साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम 14.3 ओवर में आउट हो गई थी। साथ ही यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज है जिसमें 100 से अधिक ओवर फेंक गए और दोनों टीमों की रन गति मिलाकर छह रन प्रति ओवर से भी कम रही। 

शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बांग्लादेश ने सोमवार को यहां पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को उसके न्यूनतम स्कोर पर समेटने के साथ 60 रन की जीत से सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात के बीच बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नाथन एलिस (16 रन पर दो विकेट) और डैन क्रिस्टियन (17 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 122 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (23 रन) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।

शाकिब अल हसन (नौ रन पर चार विकेट), सैफुद्दीन (12 रन पर तीन विकेट) और नासुम अहमद (आठ रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया के लिए यह छोटा लक्ष्य भी एक बार फिर पहाड़ जैसा साबित हुआ और टीम 13.4 ओवर में 62 रन पर ढेर हो गई जो टी20 क्रिकेट में उसका न्यूनतम स्कोर है।

इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम ओवर में आउट होने के अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। उनके अलावा बेन मैकडर्मोट (17) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

Open in app