Highlightsनासुम अहमद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर चार विकेट झटके।तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो दो विकेट लिये।बांग्लादेश के लिये शाकिब अल हसन ने 33 गेंद में 36 रन बनाए।
BAN vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान मैथ्यू वेड को करारा झटका लगा है। अफिफ हुसैन और नुरुल हसन ने बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में पांच विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया टीम बांग्लादेश में पांच मैचों की सीरीज खेलने आई है। मेहमान टीम (ऑस्ट्रेलिया) सीरीज में 2-0 से पीछे है। बांग्लादेश इस सीरीज में 1 मैच और जीत लेता है तो इतिहास रच सकता है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करेगा। दोनों टीमों के बीच अब 6,7 और 9 अगस्त को इसी मैदान पर सीरीज के शेष मैच खेले जाने हैं।
बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया और फिर आतिफ हुसैन बल्ले से चमके। आतिफ ने अपने नाबाद 37 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया, जिससे बांग्लादेश को 11.2 ओवर में 67-5 के स्कोर के बाद 122 का पीछा करने में मदद मिली।
विकेटकीपर नूरुल हसन (नाबाद 22) ने ढाका में खराब शुरुआत के बाद मेजबान टीम को बचाने में आतिफ के साथ भागीदारी की। बांग्लादेश, जिसने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पहली टी 20 जीत दर्ज की थी, ने पहली बार अपने विरोधियों के खिलाफ लगातार दो मैच जीते हैं।