Highlightsऑस्ट्रेलिया के 105 रन बनाने में पसीने छूटे।6 बॉल शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज हार चुका है।
BAN vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पांच मैचों की टी20 सीरीज में जीत का स्वाद चखा। चौथे टी-20 से बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 104 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के 105 रन बनाने में पसीने छूटे। 6 बॉल शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। कम स्कोर वाला चौथा मैच तीन विकेट से जीता। डैन क्रिश्चियन ने 15 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के मेहदी हसन (2/17) और मुस्तफिजुर रहमान (2/9) ने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।
ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज हार चुका है। मेजबान टीम ने पहले तीन मैच जीते हैं। 5 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 3-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया की जीत में गेंदबाजों और एश्टन आगर (27) ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने 65 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
दोनों टीमों के बीच पांचवां व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। डैन क्रिश्चियन ने बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी शाकिब उल हसन की क्लास ली। एक ओवर में 5 छक्के ठोक डाले।क्रिश्चियन ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जमाने से चूके थे।