नई दिल्ली, 25 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में फंसे स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार स्मिथ इस तरह क्रिकेट के भावनाओं के विपरित कुछ करने के कारण विवादों में आए हैं।
उन्हें 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था। आईए, हम आपको बताते हैं 2015 के बाद से उन घटनाओं के बारे में जिसके कारण स्मिथ विवादों में आते रहे।
भारत दौरे के दौरान 'ब्रेन फेड' विवाद
पिछले साल भारत दौरे के दौरान स्मिथ तब विवादों में आए थे जब उन्होंने बेंगलुरु में टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस की मदद लेने के दौरान नियमों का उल्लंघन किया। उस मैच में बैटिंग कर रहे स्मिथ ने डीआरएस लेने से पहले ऑस्ट्रेलियाई पविलियन की ओर देखा और इशारे में यह पूछने की कोशिश की वे रिव्यू के लिए जाएं या नहीं। नियमों के मुताबिक यह फैसला मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को ही लेना पड़ता है। बाद में पूछे जाने पर स्मिथ ने कहा था कि वह भूल (ब्रेन फेड) गए थे और असमंजस में ऐसा हुआ। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: ICC ने स्टीव स्मिथ को एक टेस्ट के लिए सस्पेंड किया, बैनक्रॉफ्ट पर भी जुर्माना)
एशेज सीरीज में जेम्स एंडरसन से उलझे स्मिथ
पिछले एशेज सीरीज में एडिलेड टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन से वह बीच मैदान पर उलझ गए थे। इसके बाद अंपायर अलीम दार को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भी विवाद
साल 2016 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट के दौरान अंपायर का फैसला खिलाफ जाने के बाद भड़क पड़े। वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ मिलकर अंपायर के साथ काफी देर तक बहस करते रहे। इस घटना के बाद उन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया। (और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बनाई 'बॉल टैम्परिंग' से दक्षिण अफ्रीका को 'धोखा' देने की योजना)
रबादा से विवाद की सुनवाई पर उठाए सवाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कगिसो रबादा पर स्मिथ को कंधा मारने के लिए दो टेस्ट मैच का बैन लगा। हालांकि, बाद में सुनवाई के दौरान रबादा से यह निलंबन हटा लिया गया। इस पर स्मिथ ने नराजगी जताई थी। साथ ही उन्होंने हैरानी जताई कि छह घंटे चली इस पूरी सुनवाई के बावजूद उनसे कोई प्रतिक्रिया या घटना के बारे में सूचना नहीं मांगी गई। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: IPL में स्मिथ और वॉर्नर के भविष्य पर राजीव शुक्ला ने कही ये बड़ी बात)