PAK Vs NZ: टीवी एंकर से भिड़े पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम, कहा- 'अपनी हद में रहो'

बाबर के शानदार पारी की हर कोई सराहना कर रहा है लेकिन उनका जश्न उस समय फीका पड़ गया जब वे एक पाकिस्तान एंकर से भिड़ गये।

By विनीत कुमार | Published: November 26, 2018 01:46 PM2018-11-26T13:46:39+5:302018-11-26T14:01:21+5:30

babar azam slams pakistan tv anchor says not to cross limits over son remark | PAK Vs NZ: टीवी एंकर से भिड़े पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम, कहा- 'अपनी हद में रहो'

बाबर आजम (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले पाकिस्तान के मध्यमक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम खेल के अलावा अपने एक ट्वीट के कारण भी चर्चा में आ गये हैं।

दुबई में जारी दूसरे टेस्ट में बाबर ने पाकिस्तान को मुश्किलों से उबारते हुए शानदार 127 रनों की पारी खेली। हैरिस सोहैल ने भी 147 रन बनाये जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 418 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।

बाबर के शानदार पारी की हर कोई सराहना कर रहा है लेकिन उनका जश्न उस समय फीका पड़ गया जब वे एक पाकिस्तान एंकर और पत्रकार से सोशल मीडिया पर भिड़ गये। दरअसल, बाबर के शतक के बाद पाकिस्तान की खेल पत्रकार जैनब अब्बास ने उन्हें बधाई देते हुए कुछ ऐसा लिखा जिस पर विवाद शुरू हो गया। जैनब ने लिखा, 'बाबर आपने शानदार खेला। देखकर अच्छा लगा कि लड़के कैसे मिकी आर्थर को बधाई देने गये जो अपने 'बेटे' के शतक का जश्न मना रहे हैं।' 




इस ट्वीट के जवाब में बाबर ने ट्वीट किया, 'कुछ भी कहने से पहले सोचिए और अपनी सीमा लांघने की कोशिश मत कीजिए।'

मिकी आर्थर फिलहाल पाकिस्तान टीम के कोच हैं। वैसे, बता दें कि बाबर का यह 17वां टेस्ट मैच हैं और उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ा है। बाबर ने 263 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 छक्के और 12 चौके लगाये। 


बाबर ने इससे पहले के तीन टेस्ट मैचों में 92, 62 और 13 रनों की पारी खेली थी। बाबर ने शतक लगाने के बाद कहा, 'कोई दबाव नहीं था (टेस्ट शतक लगाने का)। मैं हालांकि झूठ बोलूंगा अगर मैं कहूं तो टेस्ट शतक नहीं लगाना से मुझ पर दबाव था। अंतर इतना है कि मैंने आज काम पूरा किया। मेरी पिछली सर्वश्रेष्ठ पारियां अर्धशतक के रूप में गिनी जाएंगी। मैंने सुना था टेस्ट शतक लगाना खास होता है और मैंने वहीं अनुभव किया। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 पर आउट हुआ था। उससे आगे बढ़ना निश्चित रूप से राहत जैसा है। इस शतक से मुझमें काफी आत्मविश्वास आया है।'

Open in app