Pakistan: प्लीज पापा, हमें छोड़ दो, जालिम पिता का नहीं पिघला दिल, बेटियों को नहर में फेंका

By धीरज मिश्रा | Published: May 26, 2024 10:59 AM2024-05-26T10:59:30+5:302024-05-26T11:02:53+5:30

Pakistan: पत्नी से विवाद के चलते एक शख्स ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। उसने पत्नी को सबक सिखाने के लिए एक जघन्य घटना को अंजाम दिया।

Pakistan Islamabad Faisalabad Chechawatni canal killed two daughters wife | Pakistan: प्लीज पापा, हमें छोड़ दो, जालिम पिता का नहीं पिघला दिल, बेटियों को नहर में फेंका

Photo credit twitter

Highlightsपाकिस्तान में एक शख्स ने अपनी दो बेटियों को नहर में फेंक दिया डूबने से एक की हुई मौत, दूसरी को बचाया गया पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार

Pakistan: पत्नी से विवाद के चलते एक शख्स ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। उसने पत्नी को सबक सिखाने के लिए एक जघन्य घटना को अंजाम दिया। शख्स ने अपनी दो बेटियों को नहर में फेंक दिया। डूबने से एक की मौत हो गई और दूसरे को डूबने से बचा लिया गया। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना पड़ोसी देश पाकिस्तान से आई है।

यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ विवाद के बाद अपनी दो बेटियों को चेचावतनी के पास वाली एक नहर में फेंक दिया। एएनआई न्यूज के अनुसार, आरोपी पिता की पहचान फहीम जावेद के तौर पर हुई है। उसका अपनी पत्नी के साथ भरण-पोषण भत्ते को लेकर विवाद था। पुलिस ने कहा कि फहीम जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है और सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा रहा है।

बताया गया है कि वह संदिग्ध कल्लर कहार का निवासी है और भरण-पोषण भत्ते को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था।

पत्नी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

फहीम की पत्नी ने गुजारा भत्ते की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे लेकर अकसर दोनों में अनबन होती रहती थी। वहीं, पाकिस्तान में बीते दिनों पहले भी ऐसी ही एक घटना हुई। 3 मई को फैसलाबाद में एक व्यक्ति ने वित्तीय समस्याओं के कारण अपनी दो पत्नियों और चार बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना फैसलाबाद के गुलशन-ए-मदीना कॉलोनी में हुई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 50 साल के काजिम जवाद ने पहले अपनी पत्नियों की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर बंदूक तानकर वह तीन लड़कियों और एक लड़के को मारने के लिए आगे बढ़ा। पुलिस ने बताया कि कारोबार में लगातार घाटा होने और कर्ज बढ़ने के बाद काजिम ने यह कदम उठाया था।

Web Title: Pakistan Islamabad Faisalabad Chechawatni canal killed two daughters wife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे