PAK vs ZIM: 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल बाबर आजम ने टीम को दिलाई जीत, साल 2020 में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे अदिक रन बनाए।

By अमित कुमार | Published: November 08, 2020 9:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देबाबर साल 2020 में टी-20 में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच के बाद उनके 26 पारियों में 1063 रन हो गए हैं।तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज में बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बाबर आजम इस साल 1000 टी-20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

बाबर साल 2020 में टी-20 में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच के बाद उनके 26 पारियों में 1063 रन हो गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 21 पारियों में 993 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे ने पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक 48 गेंदों में 70 रन माधीवीरे ने बनाए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में जिम्बाब्वे की टीम ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। पाकिस्तान ने इसे 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने मैच जिताउ पारी खेली। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है। पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। 

टॅग्स :बाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वेक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या