रमीज राजा ने उठाए पाकिस्तानी बैटिंग सनसनी बाबर आजम पर सवाल, कहा, 'उन्हें अपनी तकनीक सुधारनी होगी'

Babar Azam, Ramiz Raja: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने बाबर आजम की तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह कंधे सामने की तरफ रखकर गेंद का सामना कर रहे थे, जो ठीक नहीं है

By भाषा | Updated: August 6, 2020 15:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देरमीज राजा का मानना है कि बाबर जूझ रहे हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी करते हुए हिचकते हैं और नर्वस हो जाते हैंअजहर अली सभी पहलुओं का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण करते हैं, चाहे बैटिंग हो या कप्तानी: रमीज राजा

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम के खेल में कुछ तकनीकी खामियां हैं और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जगह बनाने के लिए उन्हें इन्हें दूर करने की जरूरत है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बाबर ने 69 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान शान मसूद (नाबाद 46) के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की।

रमीज राजा ने उठाए बाबर आजम की तकनीक पर सवाल

रमीज ने कहा कि बाबर अपने कंधे सामने की तरफ रखकर गेंद का सामना कर रहे थे जिससे उन्हें ड्राइव खेलने में दिक्कत हो रही थी।

रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘जब ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आपके सिर की स्थिति सही नहीं है। सिर कंधे के साथ स्थिर नहीं है। जब आप इस तरह खेलते हो तो आउटस्विंग का सामना करना समस्या बन जाता है। इसका मतलब है कि आप ड्राइव नहीं खेल पाते।’

बाबर अपनी पिछली आठ टेस्ट पारियों में चार शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। रमीज का हालांकि मानना है कि बाबर जूझ रहे हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी करते हुए हिचकते हैं और नर्वस हो जाते हैं।

रमीज ने बायें हाथ के बल्लेबाज शान मसूद की तारीफ की और कहा कि कप्तान अजहर अली इसलिए जूझ रहे हैं क्योंकि उनकी बल्लेबाज और टीम के कप्तान के रूप में अधिक सोचने की आदत है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह सभी पहलुओं का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण करते हैं, फिर यह बल्लेबाजी हो या कप्तानी। उसे सहज रहना चाहिए। कप्तान की भूमिका में आना और फिर निकल जाना महत्वपूर्ण है।’’

टॅग्स :बाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीमअजहर अली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या