अगर एक ही मैच में कोई खिलाड़ी पहले 6 गेंदों पर 6 छक्के खा जाए और फिर 26 गेंदों पर शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दे, तो आप इसे क्या कहेंगे। शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के एक चैरिटी मैच के दौरान ऐसा ही हुआ। सैफ रेड के लिए खेलते हुए शोएब मलिक ने बाबर आजम के एक ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए और अपनी टीम को 10 ओवर में 210 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
इसके बाद बारी बाबर आजम की थी। आजम ने 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अपनी टीम सैफ ग्रीन के लिए महज 26 गेंदों में शतक ठोक डाला। आजम ने अपने तूफानी शतक में 11 छक्के और सात चौके जड़े और 384.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ग्रीन को अफरीदी ने चौका जड़ते हुए जीत दिलाई।
बाबर आजम को पाकिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माना जा रहा है। पिछले साल पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से की थी। हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में आजम ने कहा है कि कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और उनसे मेरी तुलना गलत है। आजम ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में 46 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी। आजम ने अब तक 36 वनडे में 58.60 की औसत से 1758 रन बनाए हैं जिनमें 7 शतक शामिल हैं।