SA vs PAK: बाबर आजम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जवाबी हमला, डेल स्टेन के खिलाफ 24 गेंदों में ठोक डाले 10 चौके

Babar Azam: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के 181 रन पर सिमटने के बावजूद 79 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2018 6:33 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से सेंचुरियन में शुरू हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम ने पाकिस्तान के बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी के बीच अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचा दिया। 

मैच के पहले दिन डुआने ओलिवर ने 37 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 181 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। लेकिन बाबर आजम ने एक छोर से दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया और महज 79 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 71 रन की जोरदार पारी खेली और अपना 10वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा। 

24 वर्षीय आजम ने खासतौर पर इसी मैच के दौरान अपना 422वां विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज बनने वाले डेल स्टेन को अपने निशाने पर रखा और उनके खिलाफ मैदान के चारों ओर कई आक्रामक शॉट लगाए। 

आजम ने स्टेन के खिलाफ महज 24 गेंदों में 10 चौके ठोक डाले और स्टेन के रिकॉर्ड वाले दिन उनका जश्न थोड़ा फीका कर दिया। आजम ने दो बार स्टेन के खिलाफ एक-एक ओवर में चार-चार चौके जड़ दिए। आजम ने महज 58 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना 10वां अर्धशतक जड़ा। वह 79 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 71 रन बनाकर कगीसो रबादा का शिकार बने। 

बाबर आजम ने 15 चौकों से सजी 71 रन की दमदार पारी खेली

लेकिन उन्होंने एक समय 111 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए नौवें विकेट के लिए हसन अली (21) के साथ 67 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए स्कोर 178 तक पहुंचा दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम 181 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डुआने ओलिवर ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके जबकि कगीसो रबादा ने 3 विकेट लिए। डेल स्टेन ने फखर जमान को आउट करते हुए अपना 422वां विकेट झटका और शॉन पोलाक (421) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

टॅग्स :बाबर आजमडेल स्टेनसाउथ अफ़्रीकापाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या