AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया की 309 रनों से बड़ी जीत, 399 के जवाब में केवल 90 रन बना पाई नीदरलैंड्स

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों के बड़े अंतर से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। 400 रनों के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 90 पर सिमट गई।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 25, 2023 20:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देनीदरलैंड्स 399 के जवाब में 90 पर सिमटीऑस्ट्रेलिया की 309 रनों से धमाकेदार जीतऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी

AUS vs NED: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों के बड़े अंतर से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। 400 रनों के जवाब में  नीदरलैंड्स की टीम 90 पर सिमट गई। 

मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में तूफानी शतक ठोका। ये विश्वकप के इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले  डेविड वार्नर ने विश्वकप में लगातार दूसरा शतक लगाया। वार्नर के विश्वकप में 6 शतक हो गए हैं। अब सिर्फ रोहित शर्मा 7 शतकों के साथ उनसे आगे हैं। दोनों खिलाड़ियों की विस्फोटक पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा। मैक्सवेल ने 106 रन बनाए।

बता दें कि मैक्सवेल से पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एडेन मार्कराम के नाम था। उन्होंने इसी विश्व कप में इस दिल्ली में ही श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में शतक पूरा किया था। एकदिवसीय मैचों में यह चौथा सबसे तेज शतक है। यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम है। मैक्सवेल ने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 12) के साथ सातवें विकेट के लिए 44 गेंद में 103 रन की साझेदारी की जिसमें कमिंस का योगदान सिर्फ आठ रन का था। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने रिवर्स स्वीप पर छक्के जड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

मैक्सवेल की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 131 रन बटोरे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 93 गेंद में 104 रन की पारी के दौरान 11 चौके और तीन छक्के लगाये। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन बनाने वाले वार्नर का एकदिवसीय में यह 22वां शतक है। वार्नर ने इस दौरान दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 118 गेंद में 132 रन जबकि तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ 76 गेंद में 84 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने 68 गेंद में 71 रन की पारी के दौरान नौ चौका और एक छक्का जड़ा तो वही लाबुशेन ने 47 गेंद की आक्रामक पारी में सात चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाये। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया-- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

नीदरलैंड्स -- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमग्लेन मैक्सेवलपैट कमिंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या