'बॉल टैम्परिंग' में बुरे फंसे स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कप्तान को हटाने को कहा

केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को टेलिविजन फुटेज में कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद की शेप खराब करने की कोशिश में पकड़े गए।

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2018 13:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देलगातार विवादों में है दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीजस्मिथ को रबादा द्वारा कंधा मारने और क्विंटन डि कॉक-डेविड वॉर्नर के बीच कहासुनी भी चर्चा में रहीऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स कमीशन (एएससी) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ को हटाने को कहा

नई दिल्ली, 25 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) की कोशिश को स्वीकार करने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ बुरी तरह से फंस गए हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों और दिग्गजों ने स्मिथ को तत्काल हटाने की मांग की है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खेल आयोग (एएससी) ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से उन्हें और उन सदस्यों को हटाने की मांग की है जिन्हें इस बॉल टेम्पिरिंग की कोशिश की पहले से जानकारी थी।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबल ने भी पूरी घटना को निराशाजनक और हैरान करने वाला बताया है। एएससी ने एक बयान जारी कर कहा, 'एएससी खेल में किसी भी प्रकार की चीटिंग की भर्त्सना करता है। एएससी ऑस्ट्रेलिया की हर टीम और एथलीट से देश का प्रतिनिधित्व करते समय दोषरहित खेल की उम्मीद करता है।' (और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बनाई 'बॉल टैम्परिंग' से दक्षिण अफ्रीका को 'धोखा' देने की योजना)

साथ ही एएससी ने कहा, 'अब चूकी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने गलती स्वीकार कर ली है, इसलिए एएससी तत्काल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से उन्हें और उन दूसरे सदस्यों को हटाने को कहता है जिन्हें इसकी पहले से जानकारी थी। यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से मामले की पूरे जांच होने तक लागू रहे।'

बता दें कि स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के स्वीकार करते हुए तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, 'मैं शर्मिंदा हूं। हमारी टीम के दूसरे खिलाड़ी भी शर्मिंदा हैं। हम ये चीजें खेल में नहीं देखना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट भी ऐसी बातों के हक में नहीं है। टीम का कप्तान होने के नाते मैं इसे लेकर बहुत दुखी हूं कि हमने ऐसा किया और इस खेल का अपमान किया।' (और पढ़ें- स्टीव स्मिथ ने माना, 'ऑस्ट्रेलिया ने की गेंद से छेड़खानी, टीम ने मिलकर योजना बनाई')

क्या है पूरा विवाद

दरअसल, केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को टेलिविजन फुटेज में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को लंच के बाद के सेशन में अपनी पैंट की पॉकेट से पीले रंग का पदार्थ निकालकर गेंद पर रगड़ते दिखाया गया था। बाद में इसे वह पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, कैमरे पर उनकी यह हरकत नजर आने के तत्काल बाद मैदान पर मौजूद अंपायर निगेल लोंग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उनसे बात की। 

लेकिन जब अंपायरों ने बैनक्रॉफ्ट से इस बारे में पूछताछ की थी तो उन्होंने अपने पॉकेट से काला कपड़ा निकालकर दिखाया था। हालांकि दिन के खेल के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने कहा,  'मैं गलत समय पर गलत जगह पर था, मैं यहां (प्रेस कॉन्फ्रेंस) आना चाहता था क्योंकि मैं अपने काम की जिम्मेदारी लेना चाहता हूं।' 

साथ ही स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मिलकर गेंद से छोड़छाड़ करने की यह योजना बनाई थी। (और पढ़ें- Video: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, पैंट के अंदर छिपा रहा था ये संदिग्ध चीज)

टॅग्स :स्टीव स्मिथदक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या