ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, पहले वनडे से बाहर, टीम के बाकी खिलाड़ियों से रखा गया अलग

Kane Richardson: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का गले में दर्द की शिकायत के बाद कोरोना टेस्ट किया गया है, उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग रखा गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2020 08:43 AM2020-03-13T08:43:10+5:302020-03-13T08:54:10+5:30

Australian fast bowler Kane Richardson tested for coronavirus | ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, पहले वनडे से बाहर, टीम के बाकी खिलाड़ियों से रखा गया अलग

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का किया गया कोरोना टेस्टकेन रिचर्डसन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का गले में दर्द की शिकायत के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है। रिचर्डसन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटे हैं। एहतियात के तौर पर टेस्ट का रिजल्ट आने तक रिचर्डसन को टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग रखा गया है। 

कोरोना वायरस टेस्ट किए जाने की वजह से रिचर्डसन शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेगें और उनकी जगह सीन एबॉट को शामिल किया गया है।  

फॉक्सस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय रिचर्डसन ने गुरुवार को टीम डॉक्टर को गले में दर्द और खराश की शिकायत की थी। उन्हें एहतियात के तौर पर पहले वनडे की टीम से बाहर रखा गया है, हालांकि टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव आने पर उन्हें सीरीज के बाकी मैचों में जगह मिल सकती है। 

'केन रिचर्डसन के कोरोना टेस्ट के परिणाम का इंतजार'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, 'तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन गुरुवार को गले में दर्द की शिकायत के बाद आज (शुक्रवार) के मैच से बाहर हो गए हैं, हमारा मेडिकल स्टाफ गले के इस संक्रमण का इलाज कर रहा है लेकिन हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के प्रोटोकाल का पालन कर रहे हैं, जिसके मुताबिक केन को बाकी टीम के सदस्यों से दूर रखना और सभी उचित टेस्ट किया जाना है, क्योंकि वह पिछले 14 दिनों के भीतर इंटरनेशनल दौरे से लौटे हैं।'

इस प्रवक्ता ने कहा, 'एक बार हमें टेस्ट के परिणाम मिल जाएं और केन अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाएं तो वह फिर से टीम से जुड़ सकते हैं। हम तब तक अगली टिप्पणी नहीं करेंगे जब तक कुछ बदलता नहीं हैं।'

कोरोना वायरस के डर से शुक्रवास से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज बिना दर्शकों वाले स्टेडियम में खेली जाएगी।

Open in app