Aus vs NZ: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 456 रनों की बढ़त, न्यूजीलैंड की टीम 148 रन पर हो गई थी ढेर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 456 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

By सुमित राय | Published: December 28, 2019 01:14 PM2019-12-28T13:14:29+5:302019-12-28T13:14:29+5:30

Australian Cricket team tak 456 run lead against New Zealand in Boxing day Test | Aus vs NZ: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 456 रनों की बढ़त, न्यूजीलैंड की टीम 148 रन पर हो गई थी ढेर

Aus vs NZ: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 456 रनों की बढ़त, न्यूजीलैंड की टीम 148 रन पर हो गई थी ढेर

googleNewsNext
Highlightsतीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए थे।पहली पारी में मिली 319 रनों की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने कुल 456 रनों की लीड ले ली है।ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 148 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए थे। पहली पारी में मिली 319 रनों की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने कुल 456 रनों की लीड ले ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड 15 रन और ट्रैविस हेड 12 रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले पैट कमिंस (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 148 रनों पर ऑल आउट कर दिया था, जबकि टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 467 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में सधी शुरुआत की, लेकिन 62 के स्कोर पर नील वैगनर ने ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया, जो 38 रन बनाकर आउट हुए। 

इसके बाद जो बर्न्स ने मार्नस लाबुशाने के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश और स्कोर 100 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर लाबुशाने 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद 110 के स्कोर पर जो बर्न्स 35 रन बनाकर मिशेल सैंटनर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे, जबकि स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर नील बैगनर की गेंद पर आउट हो गए।

Open in app